ETV Bharat / international

Ramaswamy Vs Haley : टिकटॉक के इस्तेमाल पर हेली ने रमास्वामी को लगाई फटकार, कह दी बड़ी बात - रिपब्लिकन प्राइमरी दौड़

दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने दूसरे रिपब्लिकन विवेक रमास्वामी पर राष्ट्रपति पद की बहस के दौरान टिकटॉक पर उनके रुख को लेकर हमला किया. पढ़ें पूरी खबर...

Ramaswamy Vs Haley
Etv Bharat
author img

By PTI

Published : Sep 28, 2023, 12:53 PM IST

वाशिंगटन : रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दावेदार निक्की हेली ने एक बार फिर पार्टी के अंदर ही अपने प्रतिद्वंद्वी विवेक रमास्वामी पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने रमास्वामी को टिकटॉक में अकाउंट ओपेन करने के लिए निशाने पर लिया है. हेली ने कहा कि जब भी मैं आपको सुनती हूं, मैं थोड़ा अधिक मूर्खता महसूस करती हूं.

दक्षिण कैरोलिना की दो बार की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत हेली 38 वर्षीय बायोटेक उद्यमी रामास्वामी ने प्रखर आलोचक रही हैं. बुधवार को दोनों के बीच बहस उस समय शुरू हो गई जब दोनों रिपब्लिकन प्राइमरी राष्ट्रपति पद की प्राथमिक बहस में हिस्सा ले रहे थे. यह बहल कैलिफोर्निया के सिमी वैली स्थित रीगन लाइब्रेरी में हो रही थी.

  • Starting in 2025, we will apply *zero-base* budgeting to the entire federal government: start from scratch in each department & ask what (if any) spending is required, rather than using last year’s budget as the default starting point. That’s how any good CEO would handle this… pic.twitter.com/eTIvKMCXp7

    — Vivek Ramaswamy (@VivekGRamaswamy) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि इस बहस में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी शामिल होना था. लेकिन उन्होंने इस बहस को समय की बर्बादी बताते हुए इसमें हिस्सा लेने से इंकार कर दिया. बुधवार को रमास्वामी ने अपने टीकटॉक के इस्तेमाल को जायज ठहराते हुए कहा कि इस समय सबसे अधिक अमेरिकी युवा इस ऐप पर मौजूद हैं. उनतक अपनी बात पहुंचाने के लिए यही एक रास्ता है.

रामास्वामी ने कहा, वह इस बात से सहमत हैं कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया की लत नहीं लगानी चाहिए और इससे भी कि हमें चीन के चंगुल से आजाद होना है. मैं इसका पक्षधर हूं और मैं जीत कर आया तो इसपर काम करुंगा. लेकिन अभी युवाओं तक पहुंचने के लिए टिकटॉक पर होना जरूरी है.

रमास्वामी के इस बयान के बाद निक्की हेली ने कहा कि मैं जब भी आपको सुनती हूं, आप मुझे थोड़े और अधिक मूर्ख लगने लगते हैं. हेली ने कहा कि टिकटॉक हमारे लिए सबसे खतरनाक सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है. हेली ने कहा कि वे आपके संपर्कों के विवरण प्राप्त कर सकते हैं, वे आपकी वित्तीय जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, वे आपके ईमेल पढ़ सकते हैं, आपके मोबाइल में आने वाले मैसेज भी. उन्होंने कहा, चीन को ठीक-ठीक पता है कि वे क्या कर रहे हैं. इससे पहले फरवरी में हेली ने कहा था कि वह अमेरिका की राष्ट्रपति बनी तो उनके नेतृत्व में कम्युनिस्ट चीन इतिहास की राख के ढेर में समा जायेगा.

हेली ने बुधवार को रमास्वामी से कहा कि हम आप पर भरोसा नहीं कर सकते. हम अपने बच्चों के जीवन में टिकटॉक नहीं ला सकते. रामास्वामी ने हेली के भाषण के जवाब में कहा कि मुझे लगता है कि एक रिपब्लिकन के तौर पर यह अच्छा होगा कि हम व्यक्तिगत टिप्पणियां और अपमानजनक बात ना करें. उन्होंने कहा कि हमें वास्तव में रीगन के उदाहरण का अनुसरण करते हुए सार्थक चर्चा करनी चाहिए. वास्तव में यही हमारे देश को मजबूत बनायेगा.

डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए रामास्वामी पर हमला बोला. बता दें कि अपने भाषण के दौरान विवेक रामास्वामी ने डोनाल्ड ट्रंप की बहुत प्रशंसा की. यहां तक कि उन्होंने ट्रंप को हमारी सदी का सबसे सफल राष्ट्रपति भी कहा. डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने बयान में कहा कि रामास्वामी अपने विरोधियों को एमएजीए से मात देने की कोशिश कर रहे हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी ने रमास्वामी पर आरोप लगाया कि वह ट्रंप के अतिवादी एमएजीए एजेंडे को और भी आगे ले जाने का वादा कर रहे हैं, वह हमारे सहयोगी देशों की जगह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का साथ देने की बात कह रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रमास्वामी अति-धनवानों के लिए अधिक कर छूट का समर्थन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

बहस के बाद, हेली कैंपेन ने कहा कि वह अपने विरोधियों की खतरनाक नीतियों की ओर इशारा करने से नहीं कतराती हैं, जिसमें टिकटॉक के लिए विवेक रामास्वामी का समर्थन, बड़े चीनी खतरे को प्राथमिकता देने में ट्रंप की विफलता और फ्रैकिंग और ऑफशोर ड्रिलिंग पर रॉन डेसेंटिस का प्रतिबंध शामिल है.

वाशिंगटन : रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दावेदार निक्की हेली ने एक बार फिर पार्टी के अंदर ही अपने प्रतिद्वंद्वी विवेक रमास्वामी पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने रमास्वामी को टिकटॉक में अकाउंट ओपेन करने के लिए निशाने पर लिया है. हेली ने कहा कि जब भी मैं आपको सुनती हूं, मैं थोड़ा अधिक मूर्खता महसूस करती हूं.

दक्षिण कैरोलिना की दो बार की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत हेली 38 वर्षीय बायोटेक उद्यमी रामास्वामी ने प्रखर आलोचक रही हैं. बुधवार को दोनों के बीच बहस उस समय शुरू हो गई जब दोनों रिपब्लिकन प्राइमरी राष्ट्रपति पद की प्राथमिक बहस में हिस्सा ले रहे थे. यह बहल कैलिफोर्निया के सिमी वैली स्थित रीगन लाइब्रेरी में हो रही थी.

  • Starting in 2025, we will apply *zero-base* budgeting to the entire federal government: start from scratch in each department & ask what (if any) spending is required, rather than using last year’s budget as the default starting point. That’s how any good CEO would handle this… pic.twitter.com/eTIvKMCXp7

    — Vivek Ramaswamy (@VivekGRamaswamy) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि इस बहस में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी शामिल होना था. लेकिन उन्होंने इस बहस को समय की बर्बादी बताते हुए इसमें हिस्सा लेने से इंकार कर दिया. बुधवार को रमास्वामी ने अपने टीकटॉक के इस्तेमाल को जायज ठहराते हुए कहा कि इस समय सबसे अधिक अमेरिकी युवा इस ऐप पर मौजूद हैं. उनतक अपनी बात पहुंचाने के लिए यही एक रास्ता है.

रामास्वामी ने कहा, वह इस बात से सहमत हैं कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया की लत नहीं लगानी चाहिए और इससे भी कि हमें चीन के चंगुल से आजाद होना है. मैं इसका पक्षधर हूं और मैं जीत कर आया तो इसपर काम करुंगा. लेकिन अभी युवाओं तक पहुंचने के लिए टिकटॉक पर होना जरूरी है.

रमास्वामी के इस बयान के बाद निक्की हेली ने कहा कि मैं जब भी आपको सुनती हूं, आप मुझे थोड़े और अधिक मूर्ख लगने लगते हैं. हेली ने कहा कि टिकटॉक हमारे लिए सबसे खतरनाक सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है. हेली ने कहा कि वे आपके संपर्कों के विवरण प्राप्त कर सकते हैं, वे आपकी वित्तीय जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, वे आपके ईमेल पढ़ सकते हैं, आपके मोबाइल में आने वाले मैसेज भी. उन्होंने कहा, चीन को ठीक-ठीक पता है कि वे क्या कर रहे हैं. इससे पहले फरवरी में हेली ने कहा था कि वह अमेरिका की राष्ट्रपति बनी तो उनके नेतृत्व में कम्युनिस्ट चीन इतिहास की राख के ढेर में समा जायेगा.

हेली ने बुधवार को रमास्वामी से कहा कि हम आप पर भरोसा नहीं कर सकते. हम अपने बच्चों के जीवन में टिकटॉक नहीं ला सकते. रामास्वामी ने हेली के भाषण के जवाब में कहा कि मुझे लगता है कि एक रिपब्लिकन के तौर पर यह अच्छा होगा कि हम व्यक्तिगत टिप्पणियां और अपमानजनक बात ना करें. उन्होंने कहा कि हमें वास्तव में रीगन के उदाहरण का अनुसरण करते हुए सार्थक चर्चा करनी चाहिए. वास्तव में यही हमारे देश को मजबूत बनायेगा.

डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए रामास्वामी पर हमला बोला. बता दें कि अपने भाषण के दौरान विवेक रामास्वामी ने डोनाल्ड ट्रंप की बहुत प्रशंसा की. यहां तक कि उन्होंने ट्रंप को हमारी सदी का सबसे सफल राष्ट्रपति भी कहा. डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने बयान में कहा कि रामास्वामी अपने विरोधियों को एमएजीए से मात देने की कोशिश कर रहे हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी ने रमास्वामी पर आरोप लगाया कि वह ट्रंप के अतिवादी एमएजीए एजेंडे को और भी आगे ले जाने का वादा कर रहे हैं, वह हमारे सहयोगी देशों की जगह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का साथ देने की बात कह रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रमास्वामी अति-धनवानों के लिए अधिक कर छूट का समर्थन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

बहस के बाद, हेली कैंपेन ने कहा कि वह अपने विरोधियों की खतरनाक नीतियों की ओर इशारा करने से नहीं कतराती हैं, जिसमें टिकटॉक के लिए विवेक रामास्वामी का समर्थन, बड़े चीनी खतरे को प्राथमिकता देने में ट्रंप की विफलता और फ्रैकिंग और ऑफशोर ड्रिलिंग पर रॉन डेसेंटिस का प्रतिबंध शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.