ETV Bharat / international

दक्षिण अफ्रीका : गुप्ता बंधुओं की सहायिका रोनिका राघवन गिरफ्तार - गुप्ता बंधु

दक्षिण अफ्रीका में धन शोधन के आरोपों का सामना कर रही भारतीय मूल की नागरिक रोनिका राघवन (Ronica Ragavan) को गिरफ्तार किया गया है. वह गुप्ता बंधुओं की सहायिका है.

Ronica Ragavan arrested
रोनिका राघवन गिरफ्तार
author img

By

Published : May 28, 2022, 6:52 AM IST

जोहानिसबर्ग : स्व-निर्वासन में जी रहे गुप्ता बंधुओं की गतिविधियों में अहम भूमिका निभाने वाली भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी नागरिक रोनिका राघवन (Ronica Ragavan) धन शोधन के आरोपों का सामना कर रही है. गुप्ता बंधु कथित तौर पर अरबों रुपये के गबन के लिए दुबई से प्रत्यर्पण की कार्यवाही का सामना कर रहे हैं.

पूर्व सहकर्मियों द्वारा गुप्ता परिवार की करीबी 'सहायिका' बताई जाने वाली राघवन को गुप्ता परिवार में ही काम करने वाली भारतीय मूल के एक अन्य कर्मचारी पुष्पावेनी गोवेंदर तथा खनिज संसाधन विभाग के पूर्व उप महानिदेशक जोएल राफेला के साथ गिरफ्तार किया गया. इन सभी को इस सप्ताह की शुरुआत में जमानत दे दी गई. वे गुप्ता परिवार के दो खनन अभियानों से जुड़े धन शोधन के आरोपों का सामना कर रहे हैं. राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण (एनपीए) ने अपनी जांच तेज करने के साथ ही और गिरफ्तारियां करने का आह्वान किया है.

पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता बंधु की कंपनी के बैंक खाते से 13 लाख डॉलर जब्त

जोहानिसबर्ग : स्व-निर्वासन में जी रहे गुप्ता बंधुओं की गतिविधियों में अहम भूमिका निभाने वाली भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी नागरिक रोनिका राघवन (Ronica Ragavan) धन शोधन के आरोपों का सामना कर रही है. गुप्ता बंधु कथित तौर पर अरबों रुपये के गबन के लिए दुबई से प्रत्यर्पण की कार्यवाही का सामना कर रहे हैं.

पूर्व सहकर्मियों द्वारा गुप्ता परिवार की करीबी 'सहायिका' बताई जाने वाली राघवन को गुप्ता परिवार में ही काम करने वाली भारतीय मूल के एक अन्य कर्मचारी पुष्पावेनी गोवेंदर तथा खनिज संसाधन विभाग के पूर्व उप महानिदेशक जोएल राफेला के साथ गिरफ्तार किया गया. इन सभी को इस सप्ताह की शुरुआत में जमानत दे दी गई. वे गुप्ता परिवार के दो खनन अभियानों से जुड़े धन शोधन के आरोपों का सामना कर रहे हैं. राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण (एनपीए) ने अपनी जांच तेज करने के साथ ही और गिरफ्तारियां करने का आह्वान किया है.

पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता बंधु की कंपनी के बैंक खाते से 13 लाख डॉलर जब्त

पढ़ें- राष्ट्रपति रामाफोसा ने स्वीकारा, सरकारी तंत्र में घुसपैठ बना चुके थे गुप्ता बंधु

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.