ETV Bharat / international

Firing In California : कैलिफोर्निया में गोलीबारी में 10 की मौत, बंदूकधारी की तलाश शुरू - gunmen open fire at california

कैलिफोर्निया में एक समारोह के बीच अंधाधुंध फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले बंदूकधारी की तलाश शुरू कर दी है. Firing In California

mass shooting in california
कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 8:46 PM IST

लॉस एंजिलिस : कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क शहर में शनिवार रात हुई गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी है. पुलिस के अनुसार, शहर में हजारों लोग चीन के चंद्र नववर्ष उत्सव के लिए एकत्र हुए थे. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रात करीब 10.20 बजे की है. पिछली रात, मोंटेरी पार्क पुलिस विभाग के अधिकारियों ने लगभग 22:22 मोंटेरे पार्क शहर में वेस्ट गारवे एवेन्यू पर एक स्थानीय व्यवसाय को गोली चलने की कॉल के बारे में जवाब दिया. जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो वे बड़ी संख्या में लोग और संरक्षक चिल्लाते हुए स्थान से बाहर निकल आए.

  • #UPDATE | United States: Nine people killed in a mass shooting at Chinese New Year festival in Monterey Park of Los Angeles, reports The Associated Press citing the police

    — ANI (@ANI) January 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लॉस एंजिलिस कंट्री शेरिफ के कप्तान एंड्रयू मेयर ने कहा, अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और अतिरिक्त पीड़ितों का पता लगाया. गोलीबारी की घटना में दस लोगों की मौत हो गई है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. उन्होंने कहा, कम से कम दस अतिरिक्त पीड़ित थे जिन्हें कई स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया. कप्तान एंड्रयू मेयर ने कहा कि संदिग्ध घटनास्थल से भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है. लॉस एंजिलिस से लगभग 13 किमी पूर्व में स्थित इस शहर के बारे में कहा जाता है कि इसमें बड़ी एशियाई आबादी रहती है. लॉस एंजिल्स टाइम्स ने एक चश्मदीद का हवाला देते हुए कहा कि तीन लोग उसके रेस्तरां में भागते हुए आए और उसे दरवाजा बंद करने को कहा, क्योंकि इलाके में मशीन गन वाला एक शख्स था.

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी कैलिफोर्निया के गोशेन में एक घर में गोलीबारी हुई थी. जिसमें 17 वर्षीय मां और छह महीने के बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इसे टारगेट किलिंग करार दिया था. तुलारे काउंटी के शेरिफ माइक बॉउड्रीक्स ने बताया था कि हार्वेस्ट रोड के 6800 ब्लॉक में छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कम से कम दो संदिग्ध हैं, जो पकड़े नहीं गए हैं. यह हिंसा नहीं, बल्कि टारगेट किलिंग थी.

ये भी पढ़ें- US California shooting:अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी में मासूम समेत 6 लोगों की मौत

(इनपुट- आईएएनएस)

लॉस एंजिलिस : कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क शहर में शनिवार रात हुई गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी है. पुलिस के अनुसार, शहर में हजारों लोग चीन के चंद्र नववर्ष उत्सव के लिए एकत्र हुए थे. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रात करीब 10.20 बजे की है. पिछली रात, मोंटेरी पार्क पुलिस विभाग के अधिकारियों ने लगभग 22:22 मोंटेरे पार्क शहर में वेस्ट गारवे एवेन्यू पर एक स्थानीय व्यवसाय को गोली चलने की कॉल के बारे में जवाब दिया. जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो वे बड़ी संख्या में लोग और संरक्षक चिल्लाते हुए स्थान से बाहर निकल आए.

  • #UPDATE | United States: Nine people killed in a mass shooting at Chinese New Year festival in Monterey Park of Los Angeles, reports The Associated Press citing the police

    — ANI (@ANI) January 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लॉस एंजिलिस कंट्री शेरिफ के कप्तान एंड्रयू मेयर ने कहा, अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और अतिरिक्त पीड़ितों का पता लगाया. गोलीबारी की घटना में दस लोगों की मौत हो गई है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. उन्होंने कहा, कम से कम दस अतिरिक्त पीड़ित थे जिन्हें कई स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया. कप्तान एंड्रयू मेयर ने कहा कि संदिग्ध घटनास्थल से भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है. लॉस एंजिलिस से लगभग 13 किमी पूर्व में स्थित इस शहर के बारे में कहा जाता है कि इसमें बड़ी एशियाई आबादी रहती है. लॉस एंजिल्स टाइम्स ने एक चश्मदीद का हवाला देते हुए कहा कि तीन लोग उसके रेस्तरां में भागते हुए आए और उसे दरवाजा बंद करने को कहा, क्योंकि इलाके में मशीन गन वाला एक शख्स था.

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी कैलिफोर्निया के गोशेन में एक घर में गोलीबारी हुई थी. जिसमें 17 वर्षीय मां और छह महीने के बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इसे टारगेट किलिंग करार दिया था. तुलारे काउंटी के शेरिफ माइक बॉउड्रीक्स ने बताया था कि हार्वेस्ट रोड के 6800 ब्लॉक में छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कम से कम दो संदिग्ध हैं, जो पकड़े नहीं गए हैं. यह हिंसा नहीं, बल्कि टारगेट किलिंग थी.

ये भी पढ़ें- US California shooting:अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी में मासूम समेत 6 लोगों की मौत

(इनपुट- आईएएनएस)

Last Updated : Jan 22, 2023, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.