ETV Bharat / international

धुर दक्षिणपंथी नेता जॉर्जिया मेलोनी ने इटली के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने इटली के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है. इसके साथ ही वह इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं.

Giorgia Meloni
जॉर्जिया मेलोनी
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 6:41 PM IST

रोम : नव-फासीवादी विचारों से जुड़ी पार्टी की नेता जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने शनिवार को द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद इटली की पहली धुर दक्षिणपंथी प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. मेलोनी (45) ने इटली के राष्ट्रपति के समक्ष राष्ट्रपति महल में पद की शपथ ली. इसके साथ ही वह इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं. उनकी ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी को पिछले महीने हुए राष्ट्रीय चुनाव में सबसे अधिक मत प्राप्त हुए थे. मेलोनी ने अपने मंत्रिमंडल की घोषणा शुक्रवार को की थी.

वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगी जिसमें दक्षिणपंथी लीग ऑफ माटेओ साल्विनिक और पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की अध्यक्षता वाली पार्टी फ्रोजा इटालिया पार्टी शामिल हैं. मेलोनी ने शपथ ग्रहण समारोह की परंपरा के तहत इटली के युद्ध के बाद स्थापित गणराज्य के प्रति निष्ठावान रहने और राष्ट्र हित में काम करने का वादा किया. शपथ लेने के बाद मेलोनी ने शपथ पत्र पर दस्तखत किए और उनके बाद राष्ट्रपति सर्गियो मतारेल्ला ने राष्ट्र प्रमुख और संविधान के संरक्षक के तौर पर हस्ताक्षर किए. इस संविधान को फासीवादी तानाशाह बेनितो मुसोलिनी के पतन और द्वितीय विश्वयुद्ध के तुरंत बाद तैयार किया गया था.

मेलोनी के बाद उनके मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली जिनमें से पांच मंत्री विशेषज्ञ हैं और किसी पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं जबकि छह महिलाओं को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. मेलोनी रविवार को मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगी. उनकी सरकार यूरोपीय केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रमुख मारियो द्रागी के नेतृत्व वाली सरकार का स्थान लेगी जिन्हें मतारेल्ला ने 2021 में महामारी से प्रभावित देश की राष्ट्रीय एकता सरकार का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया था.

मेलोनी की पार्टी एकमात्र राजनीतिक दल था जिसने द्रागी की राष्ट्रीय एकता सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया था और चुनाव कराने की मांग की थी. इटली में पिछले महीने 25 तारीख को आम चुनाव कराए गए.

ये भी पढ़ें - बोरिस जॉनसन लंदन लौटे, प्रधानमंत्री पद के लिए पेश कर सकते हैं दावेदारी

(पीटीआई-भाषा)

रोम : नव-फासीवादी विचारों से जुड़ी पार्टी की नेता जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने शनिवार को द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद इटली की पहली धुर दक्षिणपंथी प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. मेलोनी (45) ने इटली के राष्ट्रपति के समक्ष राष्ट्रपति महल में पद की शपथ ली. इसके साथ ही वह इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं. उनकी ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी को पिछले महीने हुए राष्ट्रीय चुनाव में सबसे अधिक मत प्राप्त हुए थे. मेलोनी ने अपने मंत्रिमंडल की घोषणा शुक्रवार को की थी.

वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगी जिसमें दक्षिणपंथी लीग ऑफ माटेओ साल्विनिक और पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की अध्यक्षता वाली पार्टी फ्रोजा इटालिया पार्टी शामिल हैं. मेलोनी ने शपथ ग्रहण समारोह की परंपरा के तहत इटली के युद्ध के बाद स्थापित गणराज्य के प्रति निष्ठावान रहने और राष्ट्र हित में काम करने का वादा किया. शपथ लेने के बाद मेलोनी ने शपथ पत्र पर दस्तखत किए और उनके बाद राष्ट्रपति सर्गियो मतारेल्ला ने राष्ट्र प्रमुख और संविधान के संरक्षक के तौर पर हस्ताक्षर किए. इस संविधान को फासीवादी तानाशाह बेनितो मुसोलिनी के पतन और द्वितीय विश्वयुद्ध के तुरंत बाद तैयार किया गया था.

मेलोनी के बाद उनके मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली जिनमें से पांच मंत्री विशेषज्ञ हैं और किसी पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं जबकि छह महिलाओं को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. मेलोनी रविवार को मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगी. उनकी सरकार यूरोपीय केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रमुख मारियो द्रागी के नेतृत्व वाली सरकार का स्थान लेगी जिन्हें मतारेल्ला ने 2021 में महामारी से प्रभावित देश की राष्ट्रीय एकता सरकार का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया था.

मेलोनी की पार्टी एकमात्र राजनीतिक दल था जिसने द्रागी की राष्ट्रीय एकता सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया था और चुनाव कराने की मांग की थी. इटली में पिछले महीने 25 तारीख को आम चुनाव कराए गए.

ये भी पढ़ें - बोरिस जॉनसन लंदन लौटे, प्रधानमंत्री पद के लिए पेश कर सकते हैं दावेदारी

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 22, 2022, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.