ETV Bharat / international

चीन में फॉक्सकॉन की सबसे बड़ी एप्पल आईफोन फैक्ट्री में कर्मचारियों का हिंसक विरोध प्रदर्शन

चीन में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी एप्पल आईफोन फैक्ट्री में श्रमिकों ने हिंसक प्रदर्शन किया. चीन के हेनान प्रांत के झेंगझोऊ (Zhengzhou) स्थित फॉक्‍सकॉन (Foxconn) फैक्‍ट्री के कर्मचारियों ने ये विरोध प्रदर्शन किया है. इन कर्मचारियों में सख्‍त कोविड प्रतिबंधों और वेतन नहीं मिलने से गुस्सा है.

Violent protest by workers in iPhone factory
आईफोन फैक्ट्री में कर्मचारियों का हिंसक विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 10:23 PM IST

हांगकांग : चीन में फॉक्सकॉन (Foxconn) की सबसे बड़ी एप्पल आईफोन फैक्ट्री में हिंसक विरोध प्रदर्शन होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन के कर्मचारियों ने कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान काम किया. मगर कंपनी उन्हें बोनस का भुगतान देरी से करना चाहती है, इसलिए कर्मचारी विरोध कर रहे थे. विरोध के दौरान कर्मचारी सुरक्षाबलों और कंपनी के अधिकारियों से भी भिड़ गए.

मीडिया ने बुधवार को ये जानकारी दी है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, मध्य चीन के झेंग्झौ में फॉक्सकॉन की आईफोन फैक्ट्री में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ है. कंपनी पहले से ही कोरोना काल में लगे लॉकडान के दौरान से ही कर्मचारियों के पलायन का सामना कर रही है. लेटेस्ट समस्या हॉलिडे शॉपिंग सीजन से पहले एप्पल की सप्लाई चेन को और बाधा कर सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है, हफ्तों से लगे सख्त लॉकडाउन में काम कर रहे कर्मचारियों को जब मालूम हुआ कि कंपनी के द्वारा बोनस भुगतान में देरी होगी तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया. फॉक्सकॉन की ओर से बयान दिया गया है कि कारखाने में सार्वजनिक विरोध और हिंसा हुई थी.

कंपनी का कहना है कि वह इसी तरह की घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए कर्मचारियों और सरकार के साथ बातचीत जारी रखेंगे. बता दें कि विरोध प्रदर्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहे हैं. जिनमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सड़क पर मार्च करते और हिंसा करते हुए देखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि बोनस पाने के लिए कर्मचारियों को अब 15 मार्च तक रुकना होगा.

ये भी पढ़ें - अमेरिका : वर्जीनिया में गोलीबारी, कई लोगों की मौत

(आईएएनएस)

हांगकांग : चीन में फॉक्सकॉन (Foxconn) की सबसे बड़ी एप्पल आईफोन फैक्ट्री में हिंसक विरोध प्रदर्शन होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन के कर्मचारियों ने कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान काम किया. मगर कंपनी उन्हें बोनस का भुगतान देरी से करना चाहती है, इसलिए कर्मचारी विरोध कर रहे थे. विरोध के दौरान कर्मचारी सुरक्षाबलों और कंपनी के अधिकारियों से भी भिड़ गए.

मीडिया ने बुधवार को ये जानकारी दी है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, मध्य चीन के झेंग्झौ में फॉक्सकॉन की आईफोन फैक्ट्री में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ है. कंपनी पहले से ही कोरोना काल में लगे लॉकडान के दौरान से ही कर्मचारियों के पलायन का सामना कर रही है. लेटेस्ट समस्या हॉलिडे शॉपिंग सीजन से पहले एप्पल की सप्लाई चेन को और बाधा कर सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है, हफ्तों से लगे सख्त लॉकडाउन में काम कर रहे कर्मचारियों को जब मालूम हुआ कि कंपनी के द्वारा बोनस भुगतान में देरी होगी तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया. फॉक्सकॉन की ओर से बयान दिया गया है कि कारखाने में सार्वजनिक विरोध और हिंसा हुई थी.

कंपनी का कहना है कि वह इसी तरह की घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए कर्मचारियों और सरकार के साथ बातचीत जारी रखेंगे. बता दें कि विरोध प्रदर्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहे हैं. जिनमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सड़क पर मार्च करते और हिंसा करते हुए देखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि बोनस पाने के लिए कर्मचारियों को अब 15 मार्च तक रुकना होगा.

ये भी पढ़ें - अमेरिका : वर्जीनिया में गोलीबारी, कई लोगों की मौत

(आईएएनएस)

Last Updated : Nov 23, 2022, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.