ETV Bharat / international

Trump charged : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मैनहट्टन की अदालत में खुद को निर्दोष बताया - न्यूयॉर्क पुलिस विभाग

मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन एल. ब्रैग ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनाव से पहले सीक्रेट तौर पर पैसे देने के तीन मामलों के आरोप लगाए गए हैं, जिसमें एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का केस भी शामिल है. बयान में, अटॉर्नी ने डोनाल्ड ट्रम्प के अभियोग में तीन मामलों का उल्लेख किया.

Trump charged
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:34 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 6:43 AM IST

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को मैनहट्टन की एक अदालत में पेशी के दौरान कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 संगीन मामलों में खुद को निर्दोष बताया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान एडल्ट फिल्मों स्टार को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिये मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे.

इससे पहले मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार किया गया. अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब पूर्व राष्ट्रपति को आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया है. ट्रंप ने स्टेट सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जुआन एम मर्चेन के सामने व्यापार रिकॉर्ड को गलत साबित करने के 34 आपराधिक आरोपों में खुद को निर्दोष बताया. ट्रंप के पहुंचने से पहले वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

पढ़ें : Donald Trump news : ट्रंप की किस्मत के फैसले के साथ ही तय होगी अमेरिका में 2024 के चुनाव की दिशा

ट्रंप आठ कारों के काफिले से अदालत पहुंचे. अदालत पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रंप को गिरफ्तार किए जाने के कुछ ही समय बाद उनके अभियान संचालकों ने उनकी टी-शर्ट पहने एक मगशॉट तस्वीर जारी की जिसमें कहा गया था कि वे दोषी नहीं हैं. अदालत कक्ष इमारत के 15वें तल पर स्थित है लेकिन ट्रंप अदालत पहुंचने के करीब 70 मिनट पर अदालत कक्ष पहुंचे.

ट्रंप जब अदालत कक्ष में जा रहे थे तभी सीधा प्रसारण कर रहे टीवी चैनल के कैमरे पर उनकी नजर पड़ी लेकिन उन्होंने उसे तवज्जो नहीं दी. जज जुआन मर्चेन ने व्यवस्था दी कि अदालत कक्ष में टीवी कैमरों की अनुमति नहीं दी जाएगी. ट्रंप के वकील ने कहा कि वह अदालत से कहेंगे कि वह (ट्रंप) दोषी नहीं हैं. अमेरिका मीडिया ने ट्रंप के वकील के हवाले से बताया कि वर्ष 2024 में व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल होने के इच्छुक 74 वर्षीय रिपब्लिकन नेता अदालत के समक्ष आपराधिक मामले में दोषी होने से इनकार करेंगे.

पढ़ें : Trump Indictment : डोनाल्ड ट्रंप को आज मैनहट्टन की अदालत में पेश किया जाएगा

वह वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री स्टार्मी डेनियल को धन देने की वजह से इस मामले का सामना कर रहे हैं. अदालत में पेश होने के तुरंत बाद ट्रंप फ्लोरिडा वापस लौट जाएंगे और शाम को पाम बीच स्थित अपने घर मार-आ-लागो में बयान देंगे. पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ होने वाली सुनवाई के मद्देनजर पूरे न्यूयॉर्क में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है खासतौर पर मैनहट्टन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है क्योंकि सैकड़ों की संख्या में ट्रंप समर्थक भी शहर में जमा हो गए हैं.

न्यूयॉर्क के महापौर एरिक एडम्स ने चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था खराब करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. व्हाइट हाउस ने न्यूयॉर्क में हो रहे घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि यह कानूनी मामला है. इस बीच, समाचार एजेंसियों को ट्रंप के खिलाफ लगे अभियोगों को प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी गई है.

पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने गिरफ्तारी का किया दावा, समर्थकों से विरोध प्रदर्शन की अपील की

(पीटीआई-भाषा)

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को मैनहट्टन की एक अदालत में पेशी के दौरान कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 संगीन मामलों में खुद को निर्दोष बताया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान एडल्ट फिल्मों स्टार को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिये मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे.

इससे पहले मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार किया गया. अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब पूर्व राष्ट्रपति को आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया है. ट्रंप ने स्टेट सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जुआन एम मर्चेन के सामने व्यापार रिकॉर्ड को गलत साबित करने के 34 आपराधिक आरोपों में खुद को निर्दोष बताया. ट्रंप के पहुंचने से पहले वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

पढ़ें : Donald Trump news : ट्रंप की किस्मत के फैसले के साथ ही तय होगी अमेरिका में 2024 के चुनाव की दिशा

ट्रंप आठ कारों के काफिले से अदालत पहुंचे. अदालत पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रंप को गिरफ्तार किए जाने के कुछ ही समय बाद उनके अभियान संचालकों ने उनकी टी-शर्ट पहने एक मगशॉट तस्वीर जारी की जिसमें कहा गया था कि वे दोषी नहीं हैं. अदालत कक्ष इमारत के 15वें तल पर स्थित है लेकिन ट्रंप अदालत पहुंचने के करीब 70 मिनट पर अदालत कक्ष पहुंचे.

ट्रंप जब अदालत कक्ष में जा रहे थे तभी सीधा प्रसारण कर रहे टीवी चैनल के कैमरे पर उनकी नजर पड़ी लेकिन उन्होंने उसे तवज्जो नहीं दी. जज जुआन मर्चेन ने व्यवस्था दी कि अदालत कक्ष में टीवी कैमरों की अनुमति नहीं दी जाएगी. ट्रंप के वकील ने कहा कि वह अदालत से कहेंगे कि वह (ट्रंप) दोषी नहीं हैं. अमेरिका मीडिया ने ट्रंप के वकील के हवाले से बताया कि वर्ष 2024 में व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल होने के इच्छुक 74 वर्षीय रिपब्लिकन नेता अदालत के समक्ष आपराधिक मामले में दोषी होने से इनकार करेंगे.

पढ़ें : Trump Indictment : डोनाल्ड ट्रंप को आज मैनहट्टन की अदालत में पेश किया जाएगा

वह वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री स्टार्मी डेनियल को धन देने की वजह से इस मामले का सामना कर रहे हैं. अदालत में पेश होने के तुरंत बाद ट्रंप फ्लोरिडा वापस लौट जाएंगे और शाम को पाम बीच स्थित अपने घर मार-आ-लागो में बयान देंगे. पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ होने वाली सुनवाई के मद्देनजर पूरे न्यूयॉर्क में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है खासतौर पर मैनहट्टन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है क्योंकि सैकड़ों की संख्या में ट्रंप समर्थक भी शहर में जमा हो गए हैं.

न्यूयॉर्क के महापौर एरिक एडम्स ने चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था खराब करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. व्हाइट हाउस ने न्यूयॉर्क में हो रहे घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि यह कानूनी मामला है. इस बीच, समाचार एजेंसियों को ट्रंप के खिलाफ लगे अभियोगों को प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी गई है.

पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने गिरफ्तारी का किया दावा, समर्थकों से विरोध प्रदर्शन की अपील की

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 5, 2023, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.