ETV Bharat / international

कैपिटल हिल हिंसा : ट्रंप पर लगा 'तख्तापलट की कोशिश' का आरोप

कैपिटल हिल हिंसा (CAPITOL VIOLENCE) मामले में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर 'तख्तापलट का प्रयास' करने का आरोप लगाया गया है. 6 जनवरी 2021 को ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) की घेराबंदी कर भारी उत्पात मचाया था.

Former US President Donald Trump
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 8:58 AM IST

वाशिंगटन : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 6 जनवरी 2021 में कैपिटल हिल दंगों को अंजाम देने और 'तख्तापलट का प्रयास' करने का आरोप लगाया गया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार की रात पैनल के दो सदस्यों ने अपनी साल भर की जांच के निष्कर्षों को प्रस्तुत करते हुए यह टिप्पणी की थी. इसमें घटना का दस्तावेजीकरण करने वाली पहले की अनदेखी सामग्री भी शामिल थी.

सात डेमोक्रेट और दो रिपब्लिकन वाले पैनल ने दो गवाहों को भी बुलाया जिसमें कैरोलिन एडवर्डस भी शामिल हैं. एडवर्डस हमले में घायल हुए पहले पुलिस अधिकारी थे.
एडवर्डस ने गवाही दी कि बेहोश होने से पहले उन्हें दंगाइयों द्वारा 'देशद्रोही' और 'कुत्ता' कहा जा रहा था. चयन समिति के अध्यक्ष डेमोक्रेट बेनी थॉम्पसन ने बताया, '6 जनवरी को तख्तापलट की कोशिश की गई थी. हिंसा कोई दुर्घटना नहीं थी. यह ट्रंप का अंतिम स्टैंड था.'

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी टिप्पणी में समिति के रिपब्लिकन उपाध्यक्ष लिज चेनी ने कहा कि, 'ट्रंप ने इस हमले की लौ जलाई. ट्रंप ने भीड़ को बुलाया, भीड़ को इकट्ठा किया और इस हमले की साजिश रची.' गौरतलब है कि ट्रंप के समर्थकों ने उस दिन कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) की घेराबंदी कर भारी उत्पात मचाया था और राष्ट्रपति जो बाइडेन की जीत के प्रमाणीकरण प्रक्रिया को बाधित किया था.

वाशिंगटन : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 6 जनवरी 2021 में कैपिटल हिल दंगों को अंजाम देने और 'तख्तापलट का प्रयास' करने का आरोप लगाया गया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार की रात पैनल के दो सदस्यों ने अपनी साल भर की जांच के निष्कर्षों को प्रस्तुत करते हुए यह टिप्पणी की थी. इसमें घटना का दस्तावेजीकरण करने वाली पहले की अनदेखी सामग्री भी शामिल थी.

सात डेमोक्रेट और दो रिपब्लिकन वाले पैनल ने दो गवाहों को भी बुलाया जिसमें कैरोलिन एडवर्डस भी शामिल हैं. एडवर्डस हमले में घायल हुए पहले पुलिस अधिकारी थे.
एडवर्डस ने गवाही दी कि बेहोश होने से पहले उन्हें दंगाइयों द्वारा 'देशद्रोही' और 'कुत्ता' कहा जा रहा था. चयन समिति के अध्यक्ष डेमोक्रेट बेनी थॉम्पसन ने बताया, '6 जनवरी को तख्तापलट की कोशिश की गई थी. हिंसा कोई दुर्घटना नहीं थी. यह ट्रंप का अंतिम स्टैंड था.'

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी टिप्पणी में समिति के रिपब्लिकन उपाध्यक्ष लिज चेनी ने कहा कि, 'ट्रंप ने इस हमले की लौ जलाई. ट्रंप ने भीड़ को बुलाया, भीड़ को इकट्ठा किया और इस हमले की साजिश रची.' गौरतलब है कि ट्रंप के समर्थकों ने उस दिन कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) की घेराबंदी कर भारी उत्पात मचाया था और राष्ट्रपति जो बाइडेन की जीत के प्रमाणीकरण प्रक्रिया को बाधित किया था.

पढ़ें- ट्रंप और उनके सहयोगियों द्वारा हिंसा फैलाने की साजिश रचने के साक्ष्य मिले: समिति

पढ़ें- कैपिटल हिंसा : अमेरिकी संसद भवन के अंदर कुर्सी फेंकने वाले सीईओ को जेल

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.