ETV Bharat / international

पूर्व पोप बेनेडिक्ट सोलहवें का 95 वर्ष की आयु में निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख - पूर्व पोप बेनेडिक्ट सोलहवें का निधन

पूर्व कैथोलिक पोप बेनेडिक्ट 16वें का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. यह जानकारी वेटिकन चर्च के प्रवक्ता ने दी. पीएम मोदी ने पोप के निधन पर शोक प्रकट किया है.

Former pope Benedict
पूर्व पोप बेनेडिक्ट
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 6:25 PM IST

वेटिकन सिटी/नई दिल्ली : पूर्व पोप बेनेडिक्ट सोलहवें का शनिवार को वेटिकन स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. एक आधिकारिक घोषणा के अनुसार वह 95 वर्ष के थे. वेटिकन ने एक बयान में कहा, दुख के साथ मैं आपको सूचित करता हूं कि पोप एमेरिटस, बेनेडिक्ट सोलहवें का आज सुबह 9.34 बजे वेटिकन में मेटर एक्लेसिया मठ में निधन हो गया. पीएम मोदी ने पोप के निधन पर शोक प्रकट किया है.

बेनेडिक्ट ने अप्रैल 2005 से फरवरी 2013 तक कैथोलिक चर्च का नेतृत्व किया. अपने बीमार स्वास्थ्य के कारण 1415 में ग्रेगरी के बाद इस्तीफा देने वाले पहले पोप बन गए. बेनेडिक्ट ने अपने अंतिम वर्ष वेटिकन की दीवारों के भीतर मेटर एक्लेसिया मठ में बिताए. उनके उत्तराधिकारी पोप फ्रांसिस ने कहा कि वह अक्सर उनसे मिलने गए थे. हालांकि पूर्व पादरी कुछ समय से बीमार थे, परमधर्मपीठ ने कहा कि उम्र बढ़ने के कारण उनकी स्थिति में गिरावट आई है.

बुधवार को, पोप फ्रांसिस ने वेटिकन में वर्ष के अपने अंतिम दर्शकों से पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट के लिए एक विशेष प्रार्थना करने की अपील की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि वह बहुत बीमार थे. जर्मनी में जन्मे जोसेफ रैत्जिंगर, बेनेडिक्ट 78 वर्ष के थे जब 2005 में वे अब तक चुने गए सबसे पुराने पोप में से एक बने.

पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट समाज को अपनी सेवा को लेकर याद रखे जाएंगेः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि वह समाज को अपनी सेवा के लिए याद रखे जाएंगे. बेनेडिक्ट 600 वर्षों में पोप के पद से इस्तीफा देने वाले प्रथम कैथोलिक धर्मगुरु थे. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें के निधन से दुखी हूं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन चर्च और प्रभु यीशु की शिक्षाओं के लिए समर्पित कर दिया. वह समाज को अपनी सेवा के लिए याद रखे जाएंगे. मेरी संवेदना दुनियाभर के उन लाखों लोगों के साथ है जो उनके निधन से शोकाकुल हैं.'

ये भी पढ़ें - पोप कनाडा पहुंचे, स्थानीय लोगों से मांग सकते हैं माफी

(एजेंसियां)

वेटिकन सिटी/नई दिल्ली : पूर्व पोप बेनेडिक्ट सोलहवें का शनिवार को वेटिकन स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. एक आधिकारिक घोषणा के अनुसार वह 95 वर्ष के थे. वेटिकन ने एक बयान में कहा, दुख के साथ मैं आपको सूचित करता हूं कि पोप एमेरिटस, बेनेडिक्ट सोलहवें का आज सुबह 9.34 बजे वेटिकन में मेटर एक्लेसिया मठ में निधन हो गया. पीएम मोदी ने पोप के निधन पर शोक प्रकट किया है.

बेनेडिक्ट ने अप्रैल 2005 से फरवरी 2013 तक कैथोलिक चर्च का नेतृत्व किया. अपने बीमार स्वास्थ्य के कारण 1415 में ग्रेगरी के बाद इस्तीफा देने वाले पहले पोप बन गए. बेनेडिक्ट ने अपने अंतिम वर्ष वेटिकन की दीवारों के भीतर मेटर एक्लेसिया मठ में बिताए. उनके उत्तराधिकारी पोप फ्रांसिस ने कहा कि वह अक्सर उनसे मिलने गए थे. हालांकि पूर्व पादरी कुछ समय से बीमार थे, परमधर्मपीठ ने कहा कि उम्र बढ़ने के कारण उनकी स्थिति में गिरावट आई है.

बुधवार को, पोप फ्रांसिस ने वेटिकन में वर्ष के अपने अंतिम दर्शकों से पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट के लिए एक विशेष प्रार्थना करने की अपील की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि वह बहुत बीमार थे. जर्मनी में जन्मे जोसेफ रैत्जिंगर, बेनेडिक्ट 78 वर्ष के थे जब 2005 में वे अब तक चुने गए सबसे पुराने पोप में से एक बने.

पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट समाज को अपनी सेवा को लेकर याद रखे जाएंगेः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि वह समाज को अपनी सेवा के लिए याद रखे जाएंगे. बेनेडिक्ट 600 वर्षों में पोप के पद से इस्तीफा देने वाले प्रथम कैथोलिक धर्मगुरु थे. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें के निधन से दुखी हूं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन चर्च और प्रभु यीशु की शिक्षाओं के लिए समर्पित कर दिया. वह समाज को अपनी सेवा के लिए याद रखे जाएंगे. मेरी संवेदना दुनियाभर के उन लाखों लोगों के साथ है जो उनके निधन से शोकाकुल हैं.'

ये भी पढ़ें - पोप कनाडा पहुंचे, स्थानीय लोगों से मांग सकते हैं माफी

(एजेंसियां)

Last Updated : Dec 31, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.