हनोई: वियतनाम की राजधानी हनोई में एक नौ मंजिला अपार्टमेंट में बीती रात भीषण आग लग गई. इस हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. सरकारी मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी.
आधिकारिक वियतनाम समाचार एजेंसी ने बताया कि आग बुझा दी गई और बचाव अभियान जारी है. अधिकारियों ने मरने वालों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं की. माना जाता है कि आग मंगलवार देर रात लगी थी और बचावकर्मियों को दक्षिण हनोई में एक संकरी गली में स्थित इमारत तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा. यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि इमारत का कितना हिस्सा जला.
ये भी पढ़ें- Dubai building fire: दुबई की बिल्डिंग में आग, 16 मृतकों में 4 भारतीय शामिल
राज्य मीडिया ने कहा कि यह 150 निवासियों का घर था, और आग से बचाए गए 70 लोगों में से 54 को चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं. घटना के बाद से आस पास के लोगों में रोष है. पिछले साल दक्षिणी वियतनाम के बिन्ह डुओंग प्रांत में एक कराओके पार्लर में भीषण आग लगने से 32 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद संबंधित विभाग ने आग की घटनाओं को लेकर गहन पड़ताल की. अधिकारियों को सतर्क किया गया.
(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)