काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में हुए बम हमले (explosion in mosque in Kabul) में 21 लोगों की मौत हो गई और हमले में 33 अन्य लोग घायल हुए हैं. तालिबान पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बुधवार को सुन्नी मस्जिद पर हुए बम हमले के बाद यह आंकड़े एसोसिएटिड प्रेस को दिए. अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी गुट ने नहीं ली है. हालांकि इस तरह के हमलों के लिए देश में इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध गुटों को जिम्मेदार ठहराया जाता है.
बता दें, काबुल में बुधवार को शाम की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए बम विस्फोट में मुख्य मौलवी समेत 20 लोगों की मौत हो गयी, जबकि बच्चों सहित करीब 40 लोग घायल हो गए. तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता में आने के बाद यह ताजा हमला है. बताया जाता है कि हमले में कई बच्चे घायल हुए हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, शहर के खेर खन्ना मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति ने सिद्दीकिया मस्जिद को निशाना बनाकर वहां आत्मघाती हमला किया.
नाम न बताने की शर्त पर एक चश्मदीद ने बताया कि मारे गए मौलवी का नाम मुल्ला आमिर मोहम्मद काबुली था. उन्होंने बताया कि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. काबुल में 'इटालियन इमरजेंसी' अस्पताल ने कहा कि पांच बच्चों सहित कम से कम 27 घायल नागरिकों को घटनास्थल से यहां लाया गया था. बुधवार को काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद ज़ादरान ने उत्तरी काबुल में एक मस्जिद के अंदर विस्फोट की पुष्टि की थी, लेकिन हताहतों की संख्या की जानकारी नहीं दी. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने भी विस्फोट की निंदा की.
यह भी पढ़ें- काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमले में दो की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने की निंदा