ETV Bharat / international

Explosion in Dhaka : बांग्लादेश की राजधानी में सात मंजिला इमारत में विस्फोट होने से 17 की मौत, 100 से ज्यादा घायल - बांग्लादेश में सात मंजिला बिल्डिंग में धमाका

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बिल्डिंग में धमाका होने से 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 के करीब घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है (Explosion in Dhaka).

Explosion in Dhaka
बांग्लादेश में सात मंजिला बिल्डिंग में धमाका
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 8:24 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 10:43 PM IST

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी में मंगलवार को एक सात मंजिला इमारत में हुए विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए (Explosion in Dhaka).

धमाका ढाका के गुलिस्तान इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में हुआ. घटना मंगलवार शाम की है. बचाव कार्य जारी है. घायल लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. कथित तौर पर विस्फोट सात मंजिला इमारत के भूतल पर स्वच्छता सामग्री बेचने वाले स्टोर में हुआ.

स्थानीय मीडिया बीडीन्यूज24 न्यूज पोर्टल ने बताया कि यह शाम करीब 4:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ. दमकल सेवा नियंत्रण कक्ष ने कहा कि ओल्ड ढाका के भीड़भाड़ वाले गुलिस्तान इलाके में शाम करीब 4:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए विस्फोट के बाद 200 दमकलकर्मियों वाली 11 दमकल इकाइयों को मौके पर भेजा गया. दमकल सेवा के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, 'अब तक 16 शव मिले हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बचाव अभियान जारी है.' एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या 17 हो गई.

इलाके के पुलिस चौकी इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने बताया कि घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि इन सभी का अस्पताल की आपातकालीन इकाई में इलाज चल रहा है. इमारत के निचले तल पर सैनिटरी उत्पादों के लिए कई स्टोर हैं और इसके बगल में BRAC बैंक की एक शाखा स्थित है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट से सड़क के विपरीत दिशा में खड़ी एक बस को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस निरीक्षक बच्चू मिया ने एएफपी को बताया कि कम से कम 45 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मृतकों में दो महिलाएं हैं.

मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि इमारत के तहखाने में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट से बैंक की कांच की दीवारें टूट गईं और सड़क के दूसरी ओर खड़ी एक बस भी क्षतिग्रस्त हो गई.

स्थानीय दुकानदार सफायेत ​​हुसैन ने द डेली स्टार अखबार को बताया, 'विस्फोट से पूरा सिद्दीक बाजार इलाका हिल गया.' उन्होंने कहा, 'मैंने क्षतिग्रस्त इमारत के सामने सड़क पर 20-25 लोगों को पड़ा देखा. वे गंभीर रूप से घायल थे और खून बह रहा था. वे मदद के लिए चिल्ला रहे थे. कुछ लोग दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे.'

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग वैन और रिक्शे से घायलों को अस्पताल ले जा रहे थे. विस्फोट स्थल के करीब रहने वाले आलमगीर ने कहा, 'तेज आवाज के बाद लोग तेजी से इमारत से बाहर आए. सभी के चेहरों पर दहशत थी. इमारत की खिड़कियों के शीशे टूटकर सड़क पर गिर गए.

पढ़ें- Greece trains collide: ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर, 36 की मौत, 85 घायल

(PTI)

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी में मंगलवार को एक सात मंजिला इमारत में हुए विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए (Explosion in Dhaka).

धमाका ढाका के गुलिस्तान इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में हुआ. घटना मंगलवार शाम की है. बचाव कार्य जारी है. घायल लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. कथित तौर पर विस्फोट सात मंजिला इमारत के भूतल पर स्वच्छता सामग्री बेचने वाले स्टोर में हुआ.

स्थानीय मीडिया बीडीन्यूज24 न्यूज पोर्टल ने बताया कि यह शाम करीब 4:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ. दमकल सेवा नियंत्रण कक्ष ने कहा कि ओल्ड ढाका के भीड़भाड़ वाले गुलिस्तान इलाके में शाम करीब 4:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए विस्फोट के बाद 200 दमकलकर्मियों वाली 11 दमकल इकाइयों को मौके पर भेजा गया. दमकल सेवा के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, 'अब तक 16 शव मिले हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बचाव अभियान जारी है.' एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या 17 हो गई.

इलाके के पुलिस चौकी इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने बताया कि घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि इन सभी का अस्पताल की आपातकालीन इकाई में इलाज चल रहा है. इमारत के निचले तल पर सैनिटरी उत्पादों के लिए कई स्टोर हैं और इसके बगल में BRAC बैंक की एक शाखा स्थित है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट से सड़क के विपरीत दिशा में खड़ी एक बस को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस निरीक्षक बच्चू मिया ने एएफपी को बताया कि कम से कम 45 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मृतकों में दो महिलाएं हैं.

मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि इमारत के तहखाने में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट से बैंक की कांच की दीवारें टूट गईं और सड़क के दूसरी ओर खड़ी एक बस भी क्षतिग्रस्त हो गई.

स्थानीय दुकानदार सफायेत ​​हुसैन ने द डेली स्टार अखबार को बताया, 'विस्फोट से पूरा सिद्दीक बाजार इलाका हिल गया.' उन्होंने कहा, 'मैंने क्षतिग्रस्त इमारत के सामने सड़क पर 20-25 लोगों को पड़ा देखा. वे गंभीर रूप से घायल थे और खून बह रहा था. वे मदद के लिए चिल्ला रहे थे. कुछ लोग दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे.'

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग वैन और रिक्शे से घायलों को अस्पताल ले जा रहे थे. विस्फोट स्थल के करीब रहने वाले आलमगीर ने कहा, 'तेज आवाज के बाद लोग तेजी से इमारत से बाहर आए. सभी के चेहरों पर दहशत थी. इमारत की खिड़कियों के शीशे टूटकर सड़क पर गिर गए.

पढ़ें- Greece trains collide: ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर, 36 की मौत, 85 घायल

(PTI)

Last Updated : Mar 7, 2023, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.