न्यूयॉर्क: ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद से एलन मस्क ने इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को लेकर कई बड़े फैसले लिये हैं. इसे लेकर वह आए दिन चर्चा में रहते हैं. इस सिलसिले में उन्होंने गुरुवार को निलंबित खातों के लिए 'सामान्य माफी' शुरू करने की घोषणा की. वहीं, ऑनलाइन सुरक्षा विशेषज्ञों का अनुमान है कि इससे उत्पीड़न, अभद्र भाषा और गलत सूचना में वृद्धि होगी.
अरबपति उद्योगपति ने एक सर्वे के बाद इसकी घोषणा की. उन्होंने निलंबित खातों को लेकर लोगों से उनकी राय मांगी थी. उन्होने पूछा था कि ऐसे यूजर जिसने नियमों का उल्लंघन नहीं किया या स्पैमिंग नहीं की क्या उनके खातों को बहाल कर दिया जाना चाहिए. इसपर 72फीसदी लोगों ने हां में उत्तर दिया था. मस्क ने ट्वीट कर कहा, 'जनता ने अपनी राय दे दी है. माफी अगले सप्ताह से शुरू हो रही है. जनता की आवाज, ईश्वर की आवाज है.'
इससे पहले एलन मस्क ने ट्वीट में कहा, 'इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरती बोल की संख्या काफी कम हो गई है. उन्होंने टि्वटर पर एक ग्राफ शेयर कर इसकी पुष्टि करने की कोशिश की. इसमें उन्होंने कहा कि एक महीने पहले और अब के नफरती बोल यानी हेट स्पीच की संख्या की तुलना की गई है.
ये भी पढ़ें- कनाडा में भारतीय मूल के किशोर की चाकू मारकर हत्या, संदिग्ध गिरफ्तार
एलन मस्क की ओर से शेयर किए गए ग्राफ में स्पष्ट है कि 20 अक्टूबर, 2022 तक जहां टि्वटर पर नफरत भरे पोस्ट आने की संख्या 10 मिलियन यानी 1 करोड़ के पार चली गई थी, वह 22 नवंबर, 2022 तक गिरकर 2.5 मिलियन यानी 25 लाख के आसपास पहुंच गई है. मस्क ने इस उपलब्धि के लिए टि्वटर टीम को बधाई भी दी है.