ETV Bharat / international

ट्विटर में एलन मस्क की हिस्सेदारी के खुलासे में देरी को लेकर हो रही जांच : रिपोर्ट

अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर जांच कर रहा है. एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर में 9.2% हिस्सेदारी का खुलासा किया था. 5 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी खरीदने पर आयोग में 10 दिन के अंदर जानकारी देनी होती है.

Elon Musk
एलन मस्क
author img

By

Published : May 12, 2022, 10:21 AM IST

सैन फ्रांसिस्को : टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर में अपनी हिस्सेदारी को लेकर 4 अप्रैल को अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) को जानकारी दी थी. एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2% हिस्सेदारी का खुलासा किया था. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि 5 प्रतिशत की निर्धारित सीमा को पार करने के नियम के मुताबिक उन्होंने जानकारी देने में कम से कम 10 दिन की देरी की.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी नियामक पिछले महीने ट्विटर इंक में बड़ी हिस्सेदारी को देर से सार्वजनिक करने के मामले में जांच कर रहा है. दरअसल 5% हिस्सेदारी को पार करने वाले निवेशक को 10 दिनों के भीतर एसईसी को एक फॉर्म दाखिल करना होता है. यह हितधारकों के लिए एक प्रारंभिक संकेत के रूप में कार्य करता है कि एक बड़ा निवेशक कंपनी को नियंत्रित करने की कोशिश कर सकता है. हालांकि मामले पर एसईसी और मस्क की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

मस्क की ओर से 4 अप्रैल की फाइल की गई हिस्सेदारी में कहा गया था कि ट्विटर पर कब्जा करने या इसके प्रबंधन या व्यवसाय को प्रभावित करने की उनकी कोई योजना नहीं है. हालांकि अगले दिन उन्हें ट्विटर के बोर्ड में एक पद की पेशकश की गई थी. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर का सौदा किया था. बता दें कि मस्क के ट्विटर पोस्ट हमेशा से चर्चा में रहे हैं. एक ट्वीट में एलन मस्क (Elon Musk) ने लिखा था, 'अगर रहस्यमय परिस्थितियों में मेरी मौत होती है तो यह काफी हद तक nice knowin ya होगा. हाल ही में एक अमेरिकी न्यायाधीश ने टेस्ला ट्वीट्स की निगरानी की मांग उठाई थी.

पढ़ें- Elon Musk Tweet: 'अगर संदिग्ध हालातों में मेरी मौत हो जाए तो', एलॉन मस्क को जान का खतरा

सैन फ्रांसिस्को : टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर में अपनी हिस्सेदारी को लेकर 4 अप्रैल को अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) को जानकारी दी थी. एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2% हिस्सेदारी का खुलासा किया था. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि 5 प्रतिशत की निर्धारित सीमा को पार करने के नियम के मुताबिक उन्होंने जानकारी देने में कम से कम 10 दिन की देरी की.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी नियामक पिछले महीने ट्विटर इंक में बड़ी हिस्सेदारी को देर से सार्वजनिक करने के मामले में जांच कर रहा है. दरअसल 5% हिस्सेदारी को पार करने वाले निवेशक को 10 दिनों के भीतर एसईसी को एक फॉर्म दाखिल करना होता है. यह हितधारकों के लिए एक प्रारंभिक संकेत के रूप में कार्य करता है कि एक बड़ा निवेशक कंपनी को नियंत्रित करने की कोशिश कर सकता है. हालांकि मामले पर एसईसी और मस्क की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

मस्क की ओर से 4 अप्रैल की फाइल की गई हिस्सेदारी में कहा गया था कि ट्विटर पर कब्जा करने या इसके प्रबंधन या व्यवसाय को प्रभावित करने की उनकी कोई योजना नहीं है. हालांकि अगले दिन उन्हें ट्विटर के बोर्ड में एक पद की पेशकश की गई थी. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर का सौदा किया था. बता दें कि मस्क के ट्विटर पोस्ट हमेशा से चर्चा में रहे हैं. एक ट्वीट में एलन मस्क (Elon Musk) ने लिखा था, 'अगर रहस्यमय परिस्थितियों में मेरी मौत होती है तो यह काफी हद तक nice knowin ya होगा. हाल ही में एक अमेरिकी न्यायाधीश ने टेस्ला ट्वीट्स की निगरानी की मांग उठाई थी.

पढ़ें- Elon Musk Tweet: 'अगर संदिग्ध हालातों में मेरी मौत हो जाए तो', एलॉन मस्क को जान का खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.