वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में 7.1 तीव्रता के झटके महसूस हुए हैं. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह में 7.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए है. बताया जा रहा है कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया है. इतने शक्तिशाली भूकंप से कितना नुकसान हुआ है, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
-
Notable quake, preliminary info: M 7.0 - Kermadec Islands region https://t.co/zwWR2PZJfQ
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Notable quake, preliminary info: M 7.0 - Kermadec Islands region https://t.co/zwWR2PZJfQ
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) March 16, 2023Notable quake, preliminary info: M 7.0 - Kermadec Islands region https://t.co/zwWR2PZJfQ
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) March 16, 2023
यूएसजीएस के मुताबिक आज गुरुवार सुबह न्यूजीलैंड के उत्तर में स्थित केरमाडेक द्वीप समूह क्षेत्र में 7.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक भूकंप समुद्र में आया है, ऐसे में भू वैज्ञानिकों ने भूकंप के केंद्र से करीब 300 किलोमीटर के दायरे में सुनामी की आशंका जताई है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप 10 किमी की गहराई में था. अंतरराष्ट्रीय सुनामी चेतावनी प्रणाली (टीडब्ल्यूएस) के मुताबिक भूकंप आने के कुछ ही देर में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया इंडोनेशिया या फिलीपींस के लिए सुनामी का कोई खतरा नहीं है.
ये भी पढ़ें- Turkey Syria earthquake update: तुर्की-सीरिया भूकंप में मौत का आंकड़ा 50,000 के पार
बीती 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है. ध्वस्त ईमारतों से अभी भी शव निकाले जा रहे हैं. सीरिया और तुर्की में राहत बचाव अभियान लगातार जारी है. हालांकि, अब मलबे में किसी के जिंदा होने की उम्मीद कम है. वहीं, बेघर हुए लाखों लोखों को राहत शिविरों में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार तुर्की और सीरिया में 1 लाख 60 हजार से अधिक इमारतें ध्वस्त हो गई हैं या गंभीर क्षतिग्रस्त हो गई हैं और तकरीबन 5 लाख अपार्टमेंट तबाह हो गई हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले ही 50 हजार के करीब लोगों के मरने की आशंका जताई थी सिर्फ तुर्की में 44 हजार लोग मारे गए हैं.