काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan tremors) में एक बार फिर धरती कांपी उठी. आज सुबह 06:11 बजे (आईएसटी) तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई. जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बार भूकंप आया है. इससे लोगों में भारी दहशत है. बताया जा रहा है कि लोग घबराकर सड़कों पर आ गए. लोग काफी डरे सहमे देखे गए.
-
An earthquake with a magnitude of 6.1 on the Richter Scale hit Afghanistan at 06:11 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/ta7McYoN8n
— ANI (@ANI) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An earthquake with a magnitude of 6.1 on the Richter Scale hit Afghanistan at 06:11 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/ta7McYoN8n
— ANI (@ANI) October 11, 2023An earthquake with a magnitude of 6.1 on the Richter Scale hit Afghanistan at 06:11 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/ta7McYoN8n
— ANI (@ANI) October 11, 2023
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप की त्रासदी से लोग उबरे भी नहीं थे कि दूसरी बार धरती कांप उठी. इससे पहले आए भूंकप से अफगानिस्तान का भारी नुकसान हुआ था. बता दें कि सात अक्टूबर को यहां भूकंप आया था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस आपदा में करीब 2000 लोगों की मौत हो गई. वहीं, सैकड़ों इमारत जमींदोज हो गए.
बताया जा रहा है कि काफी संख्या में लोग मलबे में दब गए. चट्टानों और मलबे पर चढ़कर मृतकों और घायलों को निकालने का प्रयास किया गया. भूकंप के चलते कई गांव तबाह हो गए. तालीबानी शासन की ओर से राहत बचाव अभियान चलाया गया. इमरातों के मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान में दो दशकों में यह सबसे विनाशकारी भूकंप था.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान: भूकंप में 1,000 लोगों की मौत, तालिबान ने मांगी अंतरराष्ट्रीय मदद
तालिबान के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने कहा कि हेरात के 20 गांवों में 1,983 घर तबाह हो गए. तालिबान ने अभी तक हेरात में भूकंप से हुई मौतों और चोटों की संख्या का खुलासा नहीं किया. यूरोपीय संघ और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हेरात भूकंप पीड़ितों को नकद, भोजन और चिकित्सा सहायता देने का भरोसा दिया.