बीजिंग: चीन के पूर्वी हिस्से शेडोंग में आज सुबह भूकंप झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है. बताया जा रहा है कि आपदा के कारण जान- माल का नुकसान हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 लोगों के घायल होने की खबर है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप रविवार को स्थानीय समय के अनुसार 2:33 बजे आया. इसका सबसे अधिक प्रभाव शेडोंग प्रांत के देझोउ शहर के पिंगयुआन काउंटी में देखा गया.
जानकारी के अनुसार भूकंप के चलते कम से कम 10 लोग घायल हो गए और कई इमारतें ढह गईं. भूकंप का केंद्र शेडोंग प्रांत के डेझोउ शहर से 26 किलोमीटर दक्षिण में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. राहत बचाव अभियान चलाया गया है. घायलों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. बता दें कि इससे पहले शनिवार को अफानिस्तार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई थी. यहां भूकंप के चलते किसी तरह का नुकसान नहीं होने की खबर थी.
ये भी पढ़ें- Earthquake in China: चीन में भूकंप के झटके, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं
पिछले साल सितंबर में चीन में भूकंप से तबाही मची थी. चीन के सिचुआन प्रांत में तेज भूकंप आए थे. इसकी तीव्रता 6.9 मापी गई थी. इस भूकंप के चलते 46 लोगों की मौत हो गई थी. लॉकडाउन के चलते भी स्थिति यहां भयावह हो गई थी. भूकंप के चलते सिचुआन प्रांत में कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटना भी हुई. वहीं, पिछले वर्ष तुर्की में विनाशकारी भूकंप आए थे. इस दौरान 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जबकि लाखों लोग घायल हो गए थे. भारी संख्या में लोग बेघर हो गए थे.
(एएनआई)