ETV Bharat / international

नासा के खोज से दूसरी दुनिया के होने के मिल रहे संकेत, बादल की तस्वीर आई सामने, विलुप्त होते तारे की अनोखी तस्वीरें प्रकाशित - new image of universe

ब्रह्मांड की नई तस्वीरों से दूसरी दुनिया के होने की संभावनाओं को बल मिल रहा है. नासा ने दावा किया है कि नई तस्वीरों में उसे पानी और बादल के होने के संकेत मिले हैं. नासा ने अपने शक्तिशाली टेलीस्कोप से विलुप्त होते तारे की भी अनोखी तस्वीर खींची है.

picture taken from nasa
नासा द्वारा ली गई तस्वीर
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 10:43 PM IST

वाशिंगटन : ब्रह्मांड के बारे में दुनिया के दृष्टिकोण का अभी-अभी विस्तार हुआ है और सोमवार को अनावृत्त की गई नासा की नयी अंतरिक्ष दूरबीन से ली गई पहली तस्वीर आकाशगंगाओं से भरी हुई है तथा यह ब्रह्मांड का अब तक का सबसे गहरा रूप प्रस्तुत करती है.

दस अरब डॉलर की लागत से तैयार हुई जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन से ली गई पहली तस्वीर के बाद मंगलवार को दूरबीन के शुरुआती बाहरी गेज से आकाशगंगा संबंधी चार और सुंदर छवि जारी की जाएंगी. व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में जारी की गई 'डीप फील्ड' छवि में अनेक तारे और विशाल आकाशगंगाएँ दिखाई देती हैं.

इसका अनावरण करने से कुछ सेकंड पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तस्वीर के बारे में कहा, '13 अरब साल से अधिक के ब्रह्मांड के इतिहास में सबसे पुराना प्रलेखित प्रकाश - मुझे फिर से कहना है-13 अरब साल पहले. थाह पाना मुश्किल है.'

NASA
नासा द्वारा ली गई तस्वीर
नासा द्वारा ली गई तस्वीर
नासा द्वारा ली गई तस्वीर

नासा ने विलुप्त होते तारे की भी अद्भुत तस्वीरें साझा की हैं. नासा के अनुसार, यदि हम टेलिस्‍कोप को रोटेट करेंगे तो हम स्‍पष्‍ट रूप से इसकी थ्रीडी इमेज देख पाएंगे. यह दो कटोरों जैसा दिखता है जो बीच में एक बड़े छेद के साथ एक-दूसरे से दूर खुलते हैं. वेब के बायीं ओर के इन्‍फ्रारेड कैमरे के चित्र में तारों और प्रकाश की परतें स्‍पष्‍ट रूप से देखी जा सकती हैं जबकि दायीं ओर के मिड इन्‍फ्रारेड इंस्‍ट्रुमेंट (MIRI) के चित्र में दूसरे तारे को धूल से घिरा हुआ देखा जा सकता है.

  • Some stars go out with a bang. In these images of the Southern Ring planetary nebula, NASA Webb Telescope shows a dying star cloaked by dust and layers of light: NASA

    (Pic source: NASA) pic.twitter.com/lsOn2CPV3F

    — ANI (@ANI) July 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नासा ने जो जानकारी दी है, उसमें यह भी कहा गया है कि चमकीला तारा अपने शुरुआती चरण में है और भविष्‍य में स्‍वयं के ग्रहीय नेबुला को बाहर निकाल देगा. आपको बता दें कि जेम्‍स वेब टेलिस्‍कोप का निर्माण एरोस्‍पेस की दिग्‍गज कंपनी नॉथ्रोप ग्रुमन कॉर्प द्वारा किया गया है और इसे दिसंबर 2021 में फ्रेंच गयाना से नासा और इसके यूरोपीय और कनाडाई समकक्षों के लिए स्‍पेस में लांच किया गया था.

ये भी पढ़ें : NASA: नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से ली गई ब्रह्मांड की पहली रंगीन तस्वीर

वाशिंगटन : ब्रह्मांड के बारे में दुनिया के दृष्टिकोण का अभी-अभी विस्तार हुआ है और सोमवार को अनावृत्त की गई नासा की नयी अंतरिक्ष दूरबीन से ली गई पहली तस्वीर आकाशगंगाओं से भरी हुई है तथा यह ब्रह्मांड का अब तक का सबसे गहरा रूप प्रस्तुत करती है.

दस अरब डॉलर की लागत से तैयार हुई जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन से ली गई पहली तस्वीर के बाद मंगलवार को दूरबीन के शुरुआती बाहरी गेज से आकाशगंगा संबंधी चार और सुंदर छवि जारी की जाएंगी. व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में जारी की गई 'डीप फील्ड' छवि में अनेक तारे और विशाल आकाशगंगाएँ दिखाई देती हैं.

इसका अनावरण करने से कुछ सेकंड पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तस्वीर के बारे में कहा, '13 अरब साल से अधिक के ब्रह्मांड के इतिहास में सबसे पुराना प्रलेखित प्रकाश - मुझे फिर से कहना है-13 अरब साल पहले. थाह पाना मुश्किल है.'

NASA
नासा द्वारा ली गई तस्वीर
नासा द्वारा ली गई तस्वीर
नासा द्वारा ली गई तस्वीर

नासा ने विलुप्त होते तारे की भी अद्भुत तस्वीरें साझा की हैं. नासा के अनुसार, यदि हम टेलिस्‍कोप को रोटेट करेंगे तो हम स्‍पष्‍ट रूप से इसकी थ्रीडी इमेज देख पाएंगे. यह दो कटोरों जैसा दिखता है जो बीच में एक बड़े छेद के साथ एक-दूसरे से दूर खुलते हैं. वेब के बायीं ओर के इन्‍फ्रारेड कैमरे के चित्र में तारों और प्रकाश की परतें स्‍पष्‍ट रूप से देखी जा सकती हैं जबकि दायीं ओर के मिड इन्‍फ्रारेड इंस्‍ट्रुमेंट (MIRI) के चित्र में दूसरे तारे को धूल से घिरा हुआ देखा जा सकता है.

  • Some stars go out with a bang. In these images of the Southern Ring planetary nebula, NASA Webb Telescope shows a dying star cloaked by dust and layers of light: NASA

    (Pic source: NASA) pic.twitter.com/lsOn2CPV3F

    — ANI (@ANI) July 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नासा ने जो जानकारी दी है, उसमें यह भी कहा गया है कि चमकीला तारा अपने शुरुआती चरण में है और भविष्‍य में स्‍वयं के ग्रहीय नेबुला को बाहर निकाल देगा. आपको बता दें कि जेम्‍स वेब टेलिस्‍कोप का निर्माण एरोस्‍पेस की दिग्‍गज कंपनी नॉथ्रोप ग्रुमन कॉर्प द्वारा किया गया है और इसे दिसंबर 2021 में फ्रेंच गयाना से नासा और इसके यूरोपीय और कनाडाई समकक्षों के लिए स्‍पेस में लांच किया गया था.

ये भी पढ़ें : NASA: नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से ली गई ब्रह्मांड की पहली रंगीन तस्वीर

Last Updated : Jul 12, 2022, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.