ETV Bharat / international

ताइवान के उपराष्ट्रपति के अमेरिका में रुकने पर चीन ने जताई नाखुशी - ताइवान

ताइवान के उपराष्ट्रपति विलियम लाई के अमेरिका में रुकने की चीन ने निंदा की है. इस मामले पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीन अपने स्वतंत्रता एजेंडे के लिए अमेरिका के समर्थन की मांग करके ताइवान को नुकसान पहुंचाने के लाई के कृत्यों का विरोध करता है.

China expressed displeasure over Taiwan's Vice President's stay in America
ताइवान के उपराष्ट्रपति के अमेरिका में रुकने पर चीन ने जताई नाखुशी
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 4:10 PM IST

बीजिंग : चीन के विदेश मंत्रालय ने रविवार को ताइवान के उपराष्ट्रपति विलियम लाई के अमेरिका में रुकने की निंदा की और उन्हें समस्‍या पैदा करने वाला बताया. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, लाई दक्षिण अमेरिका में ताइवान के एकमात्र राजनयिक सहयोगी पराग्वे के रास्ते शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंचे, जहां उनका 15 अगस्त को पराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना के साथ उद्घाटन समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है. स्टेट काउंसिल ताइवान अफेयर्स कार्यालय के प्रवक्ता झू फेंग्लियन ने यह टिप्पणी तब की जब लाई के 'स्टॉपओवर' के लिए न्यूयॉर्क पहुंचने पर टिप्पणी मांगी गई.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, झू ने कहा, हमने कई मौकों पर लाई के अमेरिकी रोक पर अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से बताई है, साथ ही कहा कि चीन अपने स्वतंत्रता एजेंडे के लिए अमेरिका के समर्थन की मांग करके ताइवान को नुकसान पहुंचाने के लाई के कृत्यों का विरोध करता है. उन्होंने 'ताइवान की स्वतंत्रता' अलगाववादियों और उनकी अलगाववादी गतिविधियों के लिए अमेरिकी मिलीभगत और समर्थन के किसी भी रूप पर कड़ा विरोध व्यक्त किया.

झू ने खुद को एक व्यावहारिक ताइवान स्वतंत्रता कार्यकर्ता बताते हुए कहा, लाई ताइवान की स्वतंत्रता के लिए अलगाववादी रुख पर अड़े हुए हैं. झू ने कहा, स्टॉपओवर के बहाने, लाई अपने चुनाव के लिए स्वार्थी लाभ हासिल करने के लिए ताइवान को बेच रहे हैं, जो अंततः ताइवान के लोगों के हितों को नुकसान पहुंचाएगा और ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता को कमजोर करेगा. झू ने कहा, 'क्रॉस-स्ट्रेट शांति और स्थिरता और ताइवान स्वतंत्रता पानी और आग की तरह असंगत हैं.'

ताइवान स्वतंत्रता अलगाववादी ताकतों द्वारा उठाए गए ये कदम शांति, विकास, आदान-प्रदान और सहयोग के लिए ताइवान के लोगों की प्रबल इच्छा के विपरीत हैं. झू ने कहा, 'अंत में, वे ताइवान को केवल युद्ध के विश्वासघाती क्षेत्र में खींचेंगे और ताइवान के लोगों के लिए आपदा लाएंगे.'

ये भी पढ़ें - इजराइल में नेतन्याहू के न्यायिक सुधार के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतरे

(आईएएनएस)

बीजिंग : चीन के विदेश मंत्रालय ने रविवार को ताइवान के उपराष्ट्रपति विलियम लाई के अमेरिका में रुकने की निंदा की और उन्हें समस्‍या पैदा करने वाला बताया. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, लाई दक्षिण अमेरिका में ताइवान के एकमात्र राजनयिक सहयोगी पराग्वे के रास्ते शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंचे, जहां उनका 15 अगस्त को पराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना के साथ उद्घाटन समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है. स्टेट काउंसिल ताइवान अफेयर्स कार्यालय के प्रवक्ता झू फेंग्लियन ने यह टिप्पणी तब की जब लाई के 'स्टॉपओवर' के लिए न्यूयॉर्क पहुंचने पर टिप्पणी मांगी गई.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, झू ने कहा, हमने कई मौकों पर लाई के अमेरिकी रोक पर अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से बताई है, साथ ही कहा कि चीन अपने स्वतंत्रता एजेंडे के लिए अमेरिका के समर्थन की मांग करके ताइवान को नुकसान पहुंचाने के लाई के कृत्यों का विरोध करता है. उन्होंने 'ताइवान की स्वतंत्रता' अलगाववादियों और उनकी अलगाववादी गतिविधियों के लिए अमेरिकी मिलीभगत और समर्थन के किसी भी रूप पर कड़ा विरोध व्यक्त किया.

झू ने खुद को एक व्यावहारिक ताइवान स्वतंत्रता कार्यकर्ता बताते हुए कहा, लाई ताइवान की स्वतंत्रता के लिए अलगाववादी रुख पर अड़े हुए हैं. झू ने कहा, स्टॉपओवर के बहाने, लाई अपने चुनाव के लिए स्वार्थी लाभ हासिल करने के लिए ताइवान को बेच रहे हैं, जो अंततः ताइवान के लोगों के हितों को नुकसान पहुंचाएगा और ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता को कमजोर करेगा. झू ने कहा, 'क्रॉस-स्ट्रेट शांति और स्थिरता और ताइवान स्वतंत्रता पानी और आग की तरह असंगत हैं.'

ताइवान स्वतंत्रता अलगाववादी ताकतों द्वारा उठाए गए ये कदम शांति, विकास, आदान-प्रदान और सहयोग के लिए ताइवान के लोगों की प्रबल इच्छा के विपरीत हैं. झू ने कहा, 'अंत में, वे ताइवान को केवल युद्ध के विश्वासघाती क्षेत्र में खींचेंगे और ताइवान के लोगों के लिए आपदा लाएंगे.'

ये भी पढ़ें - इजराइल में नेतन्याहू के न्यायिक सुधार के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतरे

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.