ETV Bharat / international

अमेरिका का सेमीकंडक्टर निर्यात पर सख्ती बरतना नियमों का उल्लंघनः चीन - अमेरिका चीन संबंध

अमेरिका के सख्त निर्यात कदमों को लेकर चीन ने निशाना साधा है. चीन ने कहा कि अमेरिका का सेमीकंडक्टर निर्यात पर सख्ती बरतना नियमों का उल्लंघन है. पढ़ें पूरी खबर.

China slams US
अमेरिका चीन
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 8:56 PM IST

बीजिंग : चीन ने उन्नत कंप्यूटर चिप के विनिर्माण की राह में अड़चनें पैदा करने वाले अमेरिका के सख्त निर्यात कदमों की शनिवार को आलोचना करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय आर्थिक एवं व्यापारिक नियमों का उल्लंघन करता है और उल्टे अमेरिका को ही अलग-थलग कर देगा.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका ने यह कदम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए उठाया है. उन्होंने कहा, 'अमेरिका चीन की कंपनियों को दबाने और उन्हें जानबूझकर रोकने के लिए निर्यात नियंत्रण के कदम का दुरुपयोग कर रहा है.'

उन्होंने कहा, 'यह न सिर्फ चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों एवं हितों को चोट पहुंचाएगा बल्कि इससे अमेरिकी कंपनियों के हित भी प्रभावित होंगे.' चीन ने यह प्रतिक्रिया अमेरिका की तरफ से एक दिन पहले उच्च क्षमता वाले कंप्यूटर चिप (advanced computing chips) एवं सेमीकंडक्टर विनिर्माण उपकरणों के निर्यात पर सख्ती बरतने वाले कदम उठाने के बाद दी है.

अमेरिकी सरकार ने कहा कि चीन में सेमीकंडक्टर विनिर्माण या सुपर कंप्यूटर बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के निर्यात के लिए नए लाइसेंस की जरूरत होगी. अमेरिका ने इसे अपने राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति हितों के संरक्षण के लिए उठाया गया कदम बताया है. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि यह कदम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र को भी राजनीति एवं हथियार की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश है लेकिन चीन की प्रगति को यह रोक नहीं पाएगा.

चीन और अमेरिका के बीच के संबंध पिछले कुछ वर्षों में आर्थिक एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े मुद्दों को लेकर लगातार प्रभावित हुए हैं. नया विवाद चीन में सेमीकंडक्टर विनिर्माण करने वाली कंपनियों को लेकर पैदा हुआ है.

पढ़ें- अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने की दी सलाह

(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग : चीन ने उन्नत कंप्यूटर चिप के विनिर्माण की राह में अड़चनें पैदा करने वाले अमेरिका के सख्त निर्यात कदमों की शनिवार को आलोचना करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय आर्थिक एवं व्यापारिक नियमों का उल्लंघन करता है और उल्टे अमेरिका को ही अलग-थलग कर देगा.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका ने यह कदम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए उठाया है. उन्होंने कहा, 'अमेरिका चीन की कंपनियों को दबाने और उन्हें जानबूझकर रोकने के लिए निर्यात नियंत्रण के कदम का दुरुपयोग कर रहा है.'

उन्होंने कहा, 'यह न सिर्फ चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों एवं हितों को चोट पहुंचाएगा बल्कि इससे अमेरिकी कंपनियों के हित भी प्रभावित होंगे.' चीन ने यह प्रतिक्रिया अमेरिका की तरफ से एक दिन पहले उच्च क्षमता वाले कंप्यूटर चिप (advanced computing chips) एवं सेमीकंडक्टर विनिर्माण उपकरणों के निर्यात पर सख्ती बरतने वाले कदम उठाने के बाद दी है.

अमेरिकी सरकार ने कहा कि चीन में सेमीकंडक्टर विनिर्माण या सुपर कंप्यूटर बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के निर्यात के लिए नए लाइसेंस की जरूरत होगी. अमेरिका ने इसे अपने राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति हितों के संरक्षण के लिए उठाया गया कदम बताया है. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि यह कदम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र को भी राजनीति एवं हथियार की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश है लेकिन चीन की प्रगति को यह रोक नहीं पाएगा.

चीन और अमेरिका के बीच के संबंध पिछले कुछ वर्षों में आर्थिक एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े मुद्दों को लेकर लगातार प्रभावित हुए हैं. नया विवाद चीन में सेमीकंडक्टर विनिर्माण करने वाली कंपनियों को लेकर पैदा हुआ है.

पढ़ें- अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने की दी सलाह

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.