बीजिंग : चीन ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) की ओर से कथित तौर पर जासूसी करने के आरोप में एक विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यह व्यक्ति एक विदेशी परामर्श फर्म का प्रमुख था. चीन की नागरिक जासूसी एजेंसी, राज्य सुरक्षा मंत्रालय (एमएसएस) ने एक बयान में यह जानकारी दी.
बयान में कहा गया है कि उसने एक विदेशी परामर्श का नेतृत्व करते हुए ब्रिटेन के एमआई 6 के साथ काम करने वाले हुआंग सरनेम वाले एक व्यक्ति को पकड़ा है. हालांकि, एजेंसी ने हुआंग का पूरा नाम, लिंग या राष्ट्रीयता का उल्लेख नहीं किया है. इसके साथ ही एजेंसी उस कंपनी की पहचान ही जाहिर नहीं किया है जिसमें वह काम करता था.
एमएसएस ने अपने बयान में कहा कि हुआंग ने खुफिया मामलों पर 2015 में एमआई6 के साथ काम करना शुरू किया था. ब्रिटिश एजेंसी ने खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और इसके लिए संभावित संपत्तियों की पहचान करने के लिए हुआंग को कई बार चीन की यात्रा करने का निर्देश दिया था. एमएसएस ने कहा कि एमआई6 ने हुआंग को खुफिया जानकारी और संचार के आदान-प्रदान के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ पेशेवर जासूसी उपकरण भी प्रदान किए थे.
चीनी एजेंसी ने आगे आरोप लगाया गया कि हुआंग ने ब्रिटेन को 17 खुफिया जानकारी प्रदान की, जिसमें कई 'राष्ट्रीय रहस्य' भी शामिल थे. इसमें कहा गया है कि एमएसएस जांच के दौरान, हुआंग को कानून के अनुसार अपने देश के कांसुलर से मिलने की सुविधा दी गई है.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में जब बीजिंग में ब्रिटिश दूतावास से टिप्पणी की मांग की गई तो उन्होंने यूके विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) से संपर्क करने को कहा.
हालांकि, एफसीडीओ ने सीएनएन के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, चीन करीब एक महीने से वहां काम कर रहे अंतरराष्ट्रीय परामर्श फर्मों पर निगरानी रख रहा था. इस दौरान कुछ और फर्मों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है.