ETV Bharat / international

China Claims Regarding Covid : नई लहर का पीक गुजरा, अबतक 60 हजार लोगों की मौत

कोविड-19 से होने वाली मौतों पर चीन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. शनिवार को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि कोविड-19 से चीन में लगभग 60,000 लोगों की मौत हुई है. हालांकि मीडिया रिपोर्टों में वास्तविक मृतकों की संख्या की आशंका इससे ज्यादा जताई जा रही है.

China Claims Regarding Covid
चीन में कोविड
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 10:12 AM IST

बीजिंग : चीन ने पिछले साल दिसंबर की शुरुआत से अब तक अस्पतालों में Covid-19 से करीब 60,000 लोगों की मौत हो जाने की शनिवार को जानकारी दी. चीन का यह कदम विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा की जा रही इन आलोचनाओं के बाद आया है कि चीन महामारी की गंभीर स्थिति से संबंधित खबरों को दबा रहा है. ऐसी आशंका है कि यह संख्या वास्तविक मृतक संख्या से अब भी कम है, लेकिन चीन सरकार ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की ताजा लहर का ‘चरम’ बीत गया है.

आधिकारिक मीडिया में आई खबर के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि देश के अस्पतालों में 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक कोविड-19 के कारण 59,938 लोगों की मौत हुई है. चीन के National Health Commission के वरिष्ठ अधिकारी जियाओ याहुई ने बताया कि सांस संबंधी दिक्कत के कारण 5,503 और कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों के चलते 54,435 लोगों की मौत हुई है. आयोग ने कहा कि ये मौत अस्पतालों में हुईं. इससे यह संभावना भी है कि घरों में भी लोगों की मौतें हुई होंगी.

चीन सरकार ने महामारी-रोधी कदमों को अचानक हटाने के बाद दिसंबर की शुरुआत में कोविड-19 के मामलों और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा देना बंद कर दिया था. World Health Organization (WHO) ने चीन से इस बारे में अधिक जानकारी देने को कहा था. हांगकांग के समाचार पत्र ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, मरने वालों की औसत आयु 80.3 वर्ष है और मृतकों में 90 प्रतिशत लोग 65 या उससे अधिक आयु के थे. चीन ने दैनिक आधार पर कोविड आंकड़े देना बंद कर दिया है. चीन ने लगभग तीन साल के बाद 8 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यहां कहा कि देश में शायद सबसे तेज गति से वायरस फैला है और हर रोज लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. बीबीसी ने शुक्रवार को एक खबर में बताया था कि ऐसा अनुमान है कि देश की 64 प्रतिशत आबादी वायरस से संक्रमित है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने WHO की आलोचना के जवाब में बृहस्पतिवार को कहा था कि चीन कोविड से संबंधित आंकड़ों को ‘समय पर, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से कानून के अनुसार साझा कर रहा है’.

(एपी)

पढ़ें: Covid In China: चीन में कोरोना का कहर, मामला पहुंचा 90 करोड़ के पार

बीजिंग : चीन ने पिछले साल दिसंबर की शुरुआत से अब तक अस्पतालों में Covid-19 से करीब 60,000 लोगों की मौत हो जाने की शनिवार को जानकारी दी. चीन का यह कदम विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा की जा रही इन आलोचनाओं के बाद आया है कि चीन महामारी की गंभीर स्थिति से संबंधित खबरों को दबा रहा है. ऐसी आशंका है कि यह संख्या वास्तविक मृतक संख्या से अब भी कम है, लेकिन चीन सरकार ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की ताजा लहर का ‘चरम’ बीत गया है.

आधिकारिक मीडिया में आई खबर के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि देश के अस्पतालों में 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक कोविड-19 के कारण 59,938 लोगों की मौत हुई है. चीन के National Health Commission के वरिष्ठ अधिकारी जियाओ याहुई ने बताया कि सांस संबंधी दिक्कत के कारण 5,503 और कोविड-19 के साथ अन्य बीमारियों के चलते 54,435 लोगों की मौत हुई है. आयोग ने कहा कि ये मौत अस्पतालों में हुईं. इससे यह संभावना भी है कि घरों में भी लोगों की मौतें हुई होंगी.

चीन सरकार ने महामारी-रोधी कदमों को अचानक हटाने के बाद दिसंबर की शुरुआत में कोविड-19 के मामलों और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा देना बंद कर दिया था. World Health Organization (WHO) ने चीन से इस बारे में अधिक जानकारी देने को कहा था. हांगकांग के समाचार पत्र ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार, मरने वालों की औसत आयु 80.3 वर्ष है और मृतकों में 90 प्रतिशत लोग 65 या उससे अधिक आयु के थे. चीन ने दैनिक आधार पर कोविड आंकड़े देना बंद कर दिया है. चीन ने लगभग तीन साल के बाद 8 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यहां कहा कि देश में शायद सबसे तेज गति से वायरस फैला है और हर रोज लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. बीबीसी ने शुक्रवार को एक खबर में बताया था कि ऐसा अनुमान है कि देश की 64 प्रतिशत आबादी वायरस से संक्रमित है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने WHO की आलोचना के जवाब में बृहस्पतिवार को कहा था कि चीन कोविड से संबंधित आंकड़ों को ‘समय पर, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से कानून के अनुसार साझा कर रहा है’.

(एपी)

पढ़ें: Covid In China: चीन में कोरोना का कहर, मामला पहुंचा 90 करोड़ के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.