औगाडोउगोउ : बुर्किना फासो में सैनिकों ने शुक्रवार देर रात सरकारी प्रसारणकर्ता को अपने नियंत्रण में ले लिया और सैन्य तख्तापलट कर राष्ट्रपति बने लेफ्टिनेंट कर्नल पॉल हेनरी सैंडाओगो डामिबा (military leader Paul-Henri Damiba) को महज नौ महीने बाद ही सत्ता से बेदखल करने की घोषणा की. सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि कैप्टन इब्राहिम त्राओरे (army Captain Ibrahim Traore) इस्लामिक चरमपंथ से जूझ रहे पश्चिमी अफ्रीकी देश के नए राष्ट्राध्यक्ष हैं.
डामिबा और उनके सहयोगियों ने महज नौ महीने पहले ही लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति को सत्ता से बाहर कर दिया था और वह देश को अधिक सुरक्षित बनाने का वादा करके सत्ता में आए थे. हालांकि, हिंसा का दौर जारी रहा तथा हाल के महीनों में उनके नेतृत्व को लेकर असंतोष की आवाज बुलंद होने लगी थीं.
प्रवक्ता कैप्टन किस्वेंदसिदा फारुक अजारिया सोरघो द्वारा शुक्रवार शाम को पढ़े गए बयान में कहा गया है, 'बिगड़ते सुरक्षा हालात के मद्देनजर हमने सुरक्षा मुद्दों पर बदलाव पर ध्यान केंद्रित करने का बार-बार प्रयास किया है.' सैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वादा किया कि वे अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करेंगे. उन्होंने देशवासियों से 'शांति से अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने' का अनुरोध किया.
डामिबा बुर्किना फासो के राष्ट्राध्यक्ष के तौर पर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर हाल में लौटे थे. हालांकि, तनाव महीनों से बढ़ रहा है. डामिबा ने अपने भाषण में जनवरी में हुए तख्तापलट का बचाव करते हुए इसे 'देश को बचाए रखने का मुद्दा' बताया था. राजधानी औगाडोउगोउ में शुक्रवार को गोलीबारी हुई. दोपहर बाद डामिबा के प्रवक्ता ने राष्ट्रपति कार्यालय के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए बयान में कहा, 'शांति वापस लाने के लिए बातचीत की जा रही है.'
ये भी पढ़ें - अफगानिस्तान: काबुल के एजुकेशनल सेंटर में बम धमाका, 20 लोगों की मौत और 35 घायल
(पीटीआई-भाषा)