ETV Bharat / international

बुर्किना फासो के पूर्व राष्ट्रपति को आजीवन कारावास की सजा - बुर्किना फासो में पूर्व राष्ट्रपति को आजीवन कारावास

अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के पूर्व राष्ट्रपति ब्लेज़ कॉम्पाओरे (Blaise Compaore) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. उन्हें 1987 में देश के पहले राष्ट्रपति थॉमस संकरा (Thomas Sankara) की हत्या में शामिल होने और देश की सुरक्षा को खतरे में डालने का दोषी पाया गया था.

Blaise Compaore
ब्लेज़ कॉम्पाओरे
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 8:16 AM IST

औगाडोउगोउ (बुर्किना फासो) : पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में सैन्य न्यायाधिकरण ने 1987 में अपने पूर्ववर्ती थॉमस संकरा ( Thomas Sankara) की हत्या में शामिल होने और देश की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए पूर्व राष्ट्रपति ब्लेज़ कॉम्पाओरे (Blaise Compaore) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. वर्ष 2014 में सत्ता से हटने के बाद से आइवरी कोस्ट में निर्वासन में रहने के कारण कॉम्पाओरे पर अनुपस्थिति में मुकदमा चलाया गया था.

कॉम्पाओर के प्रमुख सहयोगी गिल्बर्ट डिएन्डेरे और खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख तौस्मा यासिंथे काफांडो को भी उम्रकैद की सजा दी गई थी. गिल्बर्ट डिएन्डेरे 2015 में तख्ता पलट करने के मामले में सजा काट रहे हैं जबकि काफांडो फरार चल रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

औगाडोउगोउ (बुर्किना फासो) : पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में सैन्य न्यायाधिकरण ने 1987 में अपने पूर्ववर्ती थॉमस संकरा ( Thomas Sankara) की हत्या में शामिल होने और देश की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए पूर्व राष्ट्रपति ब्लेज़ कॉम्पाओरे (Blaise Compaore) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. वर्ष 2014 में सत्ता से हटने के बाद से आइवरी कोस्ट में निर्वासन में रहने के कारण कॉम्पाओरे पर अनुपस्थिति में मुकदमा चलाया गया था.

कॉम्पाओर के प्रमुख सहयोगी गिल्बर्ट डिएन्डेरे और खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख तौस्मा यासिंथे काफांडो को भी उम्रकैद की सजा दी गई थी. गिल्बर्ट डिएन्डेरे 2015 में तख्ता पलट करने के मामले में सजा काट रहे हैं जबकि काफांडो फरार चल रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.