ETV Bharat / international

Blast in Zaffar Express Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब में जफर एक्सप्रेस में विस्फोट, एक की मौत, तीन घायल

पाकिस्तान में पेशावर से क्वेटा जा रही जफर एक्सप्रेस में धमाका हुआ है. खबर है कि विस्फोट में एक व्यक्ति की मौग हो गई है, जबकि तीन घायल हो गए हैं.

Blast in Pakistan
Blast in Pakistan
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 1:31 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को एक यात्री ट्रेन में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि विस्फोट जफर एक्सप्रेस के भीतर उस समय हुआ जब वह क्वेटा से रावलपिंडी जा रही थी.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने कहा कि धमाका पैसेंजर ट्रेन के वॉशरूम के अंदर हुआ, जब यह प्रांत के एक जिले चिचावतनी पहुंची. डॉन अखबार ने बताया कि घायलों और हताहतों की पुष्टि करते हुए पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता बाबर अली ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति अभी निर्धारित नहीं की गई है.

घटनास्थल पर बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे जीशान अहमद ने कहा कि घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई. अधिकारियों के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. डॉन की खबर के मुताबिक, समूह ने दावा किया कि विस्फोट में सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया था.

मुल्तान के उपाधीक्षक हम्माद हसन ने कहा कि आतंकवाद रोधी विभाग की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और साक्ष्य एकत्र कर रही है. अखबार ने उनके हवाले से कहा कि जैसे ही हमें कुछ जानकारी मिलेगी, हम इसे मीडिया के साथ साझा करेंगे. रेलवे ने हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- LPG Gas blast in Nepal: रसोई गैस सिलेंडर फटने से नेपाल सांसद की मां की मौत, MP को मुंबई किया जाएगा एयरलिफ्ट

हसन ने कहा कि पुलिस की जांच भी चल रही है. रूट पर ट्रेन सेवा बंद कर दी गई है. इससे पहले जनवरी में इसी ट्रेन के एक डिब्बे में विस्फोट होने से कम से कम आठ लोग घायल हो गए थे. द ट्रिब्यून एक्सप्रेस ने बताया कि विस्फोट से ट्रेन की दो बोगियों के साथ-साथ रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया.

(पीटीआई-भाषा)

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को एक यात्री ट्रेन में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि विस्फोट जफर एक्सप्रेस के भीतर उस समय हुआ जब वह क्वेटा से रावलपिंडी जा रही थी.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने कहा कि धमाका पैसेंजर ट्रेन के वॉशरूम के अंदर हुआ, जब यह प्रांत के एक जिले चिचावतनी पहुंची. डॉन अखबार ने बताया कि घायलों और हताहतों की पुष्टि करते हुए पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता बाबर अली ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति अभी निर्धारित नहीं की गई है.

घटनास्थल पर बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे जीशान अहमद ने कहा कि घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई. अधिकारियों के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. डॉन की खबर के मुताबिक, समूह ने दावा किया कि विस्फोट में सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया था.

मुल्तान के उपाधीक्षक हम्माद हसन ने कहा कि आतंकवाद रोधी विभाग की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और साक्ष्य एकत्र कर रही है. अखबार ने उनके हवाले से कहा कि जैसे ही हमें कुछ जानकारी मिलेगी, हम इसे मीडिया के साथ साझा करेंगे. रेलवे ने हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- LPG Gas blast in Nepal: रसोई गैस सिलेंडर फटने से नेपाल सांसद की मां की मौत, MP को मुंबई किया जाएगा एयरलिफ्ट

हसन ने कहा कि पुलिस की जांच भी चल रही है. रूट पर ट्रेन सेवा बंद कर दी गई है. इससे पहले जनवरी में इसी ट्रेन के एक डिब्बे में विस्फोट होने से कम से कम आठ लोग घायल हो गए थे. द ट्रिब्यून एक्सप्रेस ने बताया कि विस्फोट से ट्रेन की दो बोगियों के साथ-साथ रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 16, 2023, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.