ETV Bharat / international

Biden On Hamas- Israel War: क्या भारत की वजह से इजराइल-हमास के बीच युद्ध की शुरुआत हुई ?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध के बीच एक बड़ा खुलासा किया है. बाइडेन ने वाशिंगटन डीसी में संबोधित करते हुए हमास द्वारा इजरायल पर किये गए आतंकी हमले के पीछे भारत के कनेक्शन को बताया. उन्होंने कहा, "इस युद्ध के पीछे भारत में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में महत्वाकांक्षी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे का ऐलान, एक वजह हो सकती है." बाइडेन ने ये बात ऑस्टेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज के साथ एक ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. US president made revelation, india link in israel war, Biden On Hamas- Israel War

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Oct 26, 2023, 1:30 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 2:11 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "हमास द्वारा इजराइल पर आतंकवादी हमला करने का एक कारण नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान महत्वाकांक्षी भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे पर की गई हालिया घोषणा थी, जो पूरे क्षेत्र को रेलमार्ग के नेटवर्क से जोड़ने वाला है." गौरतलब है कि एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरी बार है, जब बाइडेन ने हमास द्वारा आतंकवादी हमले के संभावित कारण के पीछे भारत के कनेक्शन को उजागर किया है. उन्होंने इस युद्ध के पीछे भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईईसी) का उल्लेख करते हुए, इसे एक वजह बतायी है.

  • #WATCH | US President Joe Biden in Washinton DC yesterday said, "I'm convinced one of the reasons Hamas attacked when they did and I have no proof of this, just my instinct tells me, is because of the progress we were making towards regional integration for Israel and regional… pic.twitter.com/vq021ImlNt

    — ANI (@ANI) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाइडेन ने अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ 'रोज गार्डन' में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि हमास के हमले के कारणों में से एक यह भी था. मेरे पास इसका कोई सबूत नहीं है, लेकिन मेरी अंतरात्मा मुझसे यही कहती है कि इजराइल के लिए क्षेत्रीय एकीकरण और समग्र रूप से क्षेत्रीय एकीकरण की दिशा में हमारे काम के कारण हमास ने यह हमला किया. हम उस काम को नहीं छोड़ सकते." उन्होंने आगे कहा, "मैं वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों पर हमला करने वाले चरमपंथियों को लेकर भी चिंतित हूं, जो कि आग पर गैसोलीन डालने जैसा ही है. ये एक डील थी. सौदा पट गया. और वे उन स्थानों पर फिलिस्तीनियों पर हमला कर रहे हैं, जिनके वे हकदार हैं. इसे रोकना होगा. उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. इसे अब रुकना होगा."

बता दें कि सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बाइडेन के नेतृत्व में दुनिया के अहम नेताओं ने महत्वाकांक्षी भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे की शुरुआत की घोषणा की थी.

उन्होंने आगे कहा, "हम उससे (बेल्ट एंड रोड पहल से) मुकाबला करने जा रहे हैं और हम इसे एक अलग तरीके से कर रहे हैं. 'बेल्ट एंड रोड' पहल कर्ज में डूब गई है और जिन्होंने इस पर हस्ताक्षर किए हैं यह उन अधिकांश लोगों (राष्ट्रों) के लिए गले का फंदा बन गई है." उन्होंने कहा कि वे उन देशों के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए जी7 भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं.

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "हमास द्वारा इजराइल पर आतंकवादी हमला करने का एक कारण नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान महत्वाकांक्षी भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे पर की गई हालिया घोषणा थी, जो पूरे क्षेत्र को रेलमार्ग के नेटवर्क से जोड़ने वाला है." गौरतलब है कि एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरी बार है, जब बाइडेन ने हमास द्वारा आतंकवादी हमले के संभावित कारण के पीछे भारत के कनेक्शन को उजागर किया है. उन्होंने इस युद्ध के पीछे भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईईसी) का उल्लेख करते हुए, इसे एक वजह बतायी है.

  • #WATCH | US President Joe Biden in Washinton DC yesterday said, "I'm convinced one of the reasons Hamas attacked when they did and I have no proof of this, just my instinct tells me, is because of the progress we were making towards regional integration for Israel and regional… pic.twitter.com/vq021ImlNt

    — ANI (@ANI) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाइडेन ने अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ 'रोज गार्डन' में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि हमास के हमले के कारणों में से एक यह भी था. मेरे पास इसका कोई सबूत नहीं है, लेकिन मेरी अंतरात्मा मुझसे यही कहती है कि इजराइल के लिए क्षेत्रीय एकीकरण और समग्र रूप से क्षेत्रीय एकीकरण की दिशा में हमारे काम के कारण हमास ने यह हमला किया. हम उस काम को नहीं छोड़ सकते." उन्होंने आगे कहा, "मैं वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों पर हमला करने वाले चरमपंथियों को लेकर भी चिंतित हूं, जो कि आग पर गैसोलीन डालने जैसा ही है. ये एक डील थी. सौदा पट गया. और वे उन स्थानों पर फिलिस्तीनियों पर हमला कर रहे हैं, जिनके वे हकदार हैं. इसे रोकना होगा. उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. इसे अब रुकना होगा."

बता दें कि सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बाइडेन के नेतृत्व में दुनिया के अहम नेताओं ने महत्वाकांक्षी भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे की शुरुआत की घोषणा की थी.

उन्होंने आगे कहा, "हम उससे (बेल्ट एंड रोड पहल से) मुकाबला करने जा रहे हैं और हम इसे एक अलग तरीके से कर रहे हैं. 'बेल्ट एंड रोड' पहल कर्ज में डूब गई है और जिन्होंने इस पर हस्ताक्षर किए हैं यह उन अधिकांश लोगों (राष्ट्रों) के लिए गले का फंदा बन गई है." उन्होंने कहा कि वे उन देशों के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए जी7 भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 27, 2023, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.