ढाका: बांग्लादेश में रविवार को हुए आम चुनाव में जीत हासिल करने वाले नव निर्वाचित सांसद 10 जनवरी को पद की शपथ लेंगे. मीडिया में आई खबरों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. देश के 12वें संसदीय चुनावों में अपनी पार्टी आवामी लीग की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ढाका के धनमंडी में बंगबंधु मेमोरियल संग्रहालय के अंदर बंगबंधु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की.
संसद सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि नए सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह 10 जनवरी को सुबह 10 बजे जातीय संसद भवन के शपथ ग्रहण कक्ष में होगा. 'ढाका ट्रिब्यून' ने मंगलवार को अवामी लीग पार्टी के कार्यालय सचिव बिप्लब बरुआ के हवाले से कहा कि संसद सचिवालय बुधवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी कर रहा है. स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी शपथ दिलाएंगी. मुख्य सचेतक नूर-ए-आलम चौधरी ने कहा कि निर्वाचन आयोग मंगलवार को चुनाव के नतीजों को राजपत्र के रूप में प्रकाशित करेगा.
सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे राजपत्र अधिसूचना प्रकाशन के तीन दिनों के भीतर शपथ लेंगे. आवामी लीग की 76 वर्षीय अध्यक्ष व प्रधानमंत्री शेख हसीना 2009 से देश पर शासन कर रही हैं. रविवार को एकतरफा चुनाव में कुल मिलाकर उन्होंने पांचवीं बार जीत हासिल की. कुल 299 सीटों पर हुए चुनाव में 298 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. सत्तारूढ़ अवामी लीग ने 222 सीटें जीतीं; जातीय पार्टी को 11 सीटें; वर्कर्स पार्टी, जातीय समाजतांत्रिक दल और बांग्लादेश कल्याण पार्टी को एक-एक सीट तथा निर्दलीय उम्मीदवारों ने 61 सीटें जीतीं.
हसीना ने चुनाव में गोपालगंज-3 सीट से भारी जीत हासिल की और सांसद के रूप में यह उनका आठवां कार्यकाल होगा. सीना ने यहां बंगबंधु स्मृति संग्रहालय में उनको श्रद्धांजलि देने के बाद कुछ मिनटों का मौन रखा. मुजीबुर रहमान की छोटी बेटी और प्रधानमंत्री की छोटी बहन शेख रेहाना ने भी बाद में अलग से चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर प्रधानमंत्री की बेटी साइमा वाजेद और शेख रेहाना के बेटे रदवान मुजीब सिद्दीकी भी मौजूद थे.
पढ़ें: मोदी ने शेख हसीना को दी बधाई, बोले- हम स्थायी व जन-केंद्रित साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध
पढ़ें: बांग्लादेश में एक बार फिर शेख हसीना सरकार, पांचवी बार संभालेंगी सत्ता