ETV Bharat / international

Bangladesh Train Accident : बांग्लादेश में बड़ा ट्रेन हादसा, मौतों की संख्या बढ़कर 20 हुई, कई घायल

author img

By PTI

Published : Oct 23, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 8:26 PM IST

बांग्लादेश में सोमवार को दो ट्रेनों के बीच जबरदस्त टक्कर (Bangladesh Train Accident) में कम से कम 15 लोगों की मौत (passenger and freight train collided) हुई थी. अब यह संख्या बढ़कर 20 हो चुकी है. मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका की जा रही है. वहीं, हादसे में कई यात्रियों के घायल भी होने की खबर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

ढाका : बांग्लादेश में सोमवार को एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन अब मौतों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है और कई अन्य घायल हो गए. भैरब रेलवे थाने के ड्यूटी अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना तब हुई जब चटोग्राम की ओर जा रही मालगाड़ी किशोरगंज में स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब 3.30 बजे ढाका आ रही एगारो सिंदुर एक्सप्रेस से टकरा गई. विशिष्ट अपराध रोधी रैपिड एक्शन बटालियन के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, "अब तक 20 शव बरामद किए गए हैं. हम राहत अभियान में हरसंभव मदद कर रहे हैं."

  • At least 20 persons were killed while 50 others were injured after a cargo train collided with a passenger train in Bhairab Upazila outskirt of #Dhaka in #Bangladesh.

    Mohammad Ferdous, officer Incharge of Kamalapur Railway Police told IANS that two relief trains have reached… pic.twitter.com/gjqRNNn9Zz

    — IANS (@ians_india) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मौके पर मौजूद अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि तीन यात्री डिब्बे पलट गए और आशंका है कि कई लोग डिब्बों के मलबे के नीचे फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि लगभग 100 यात्रियों को घायल अवस्था में बचा लिया गया और विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है. अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि बचाव प्रक्रिया के दौरान और अधिक शव तथा घायल लोग मिल सकते हैं. क्रेन के साथ एक बचाव ट्रेन दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

  • At least eight people were killed and several others injured after two trains collided in Bangladesh, reports Reuters citing Police

    — ANI (@ANI) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बांग्लादेश अग्निशमन सेवा एवं नागरिक सुरक्षा मीडिया प्रमुख शाहजहाँ सिकदर ने कहा कि अग्निशमन सेवा की एक दर्जन से अधिक इकाइयां बचाव अभियान चला रही हैं. ढाका रेलवे पुलिस अधीक्षक अनवर हुसैन के हवाले से समाचार पोर्टल बीडीन्यूज24 ने कहा, "प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार मालगाड़ी ने एगारो सिंदुर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी."

पढ़ें : Hamas Israel War : गाजा में हवाई हमलों ने हमास के इतने ठिकाने नष्ट किए, कनेसेट स्पीकर हमास के हमले को बताया 'नरसंहार'

ढाका : बांग्लादेश में सोमवार को एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन अब मौतों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है और कई अन्य घायल हो गए. भैरब रेलवे थाने के ड्यूटी अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना तब हुई जब चटोग्राम की ओर जा रही मालगाड़ी किशोरगंज में स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब 3.30 बजे ढाका आ रही एगारो सिंदुर एक्सप्रेस से टकरा गई. विशिष्ट अपराध रोधी रैपिड एक्शन बटालियन के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, "अब तक 20 शव बरामद किए गए हैं. हम राहत अभियान में हरसंभव मदद कर रहे हैं."

  • At least 20 persons were killed while 50 others were injured after a cargo train collided with a passenger train in Bhairab Upazila outskirt of #Dhaka in #Bangladesh.

    Mohammad Ferdous, officer Incharge of Kamalapur Railway Police told IANS that two relief trains have reached… pic.twitter.com/gjqRNNn9Zz

    — IANS (@ians_india) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मौके पर मौजूद अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि तीन यात्री डिब्बे पलट गए और आशंका है कि कई लोग डिब्बों के मलबे के नीचे फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि लगभग 100 यात्रियों को घायल अवस्था में बचा लिया गया और विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है. अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि बचाव प्रक्रिया के दौरान और अधिक शव तथा घायल लोग मिल सकते हैं. क्रेन के साथ एक बचाव ट्रेन दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

  • At least eight people were killed and several others injured after two trains collided in Bangladesh, reports Reuters citing Police

    — ANI (@ANI) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बांग्लादेश अग्निशमन सेवा एवं नागरिक सुरक्षा मीडिया प्रमुख शाहजहाँ सिकदर ने कहा कि अग्निशमन सेवा की एक दर्जन से अधिक इकाइयां बचाव अभियान चला रही हैं. ढाका रेलवे पुलिस अधीक्षक अनवर हुसैन के हवाले से समाचार पोर्टल बीडीन्यूज24 ने कहा, "प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार मालगाड़ी ने एगारो सिंदुर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी."

पढ़ें : Hamas Israel War : गाजा में हवाई हमलों ने हमास के इतने ठिकाने नष्ट किए, कनेसेट स्पीकर हमास के हमले को बताया 'नरसंहार'

Last Updated : Oct 23, 2023, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.