ETV Bharat / international

सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा: पाक मंत्री - इमरान खान ने बहुमत गंवाया

पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) ने आज संघीय कैबिनेट का विशेष सत्र बुलाया. इससे पहले एमक्यूएम-पी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान खान ने असेंबली में अब बहुमत खो दिया है और विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ जल्द ही देश के नए प्रधानमंत्री बन जाएंगे.

इमरान खान
इमरान खान
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 10:34 AM IST

Updated : Mar 31, 2022, 10:45 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सेना प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए कहने संबंधी खबरों को खारिज कर दिया है. चौधरी ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और इमरान खान के बीच हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि दोनों के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई.

पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने जनरल बाजवा और इमरान खान के बीच हुई बैठक की पुष्टि करते हुए कहा, न तो सेना प्रमुख ने उनका इस्तीफा मांगा है और न ही वह इस्तीफा देंगे. हालांकि, चौधरी ने इस बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया.

वहीं, पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) ने आज संघीय कैबिनेट का विशेष सत्र बुलाया. इससे पहले एमक्यूएम-पी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान खान ने असेंबली में अब बहुमत खो दिया है और विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ जल्द ही देश के नए प्रधानमंत्री बन जाएंगे.

पढ़ें: पाक पीएम इमरान खान ने गंवाया बहुमत

सरकार द्वारा संचालित 'रेडियो पाकिस्तान' की रिपोर्ट के मुताबिक एक विशेष बुलावे पर सहयोगी दलों के प्रमुख भी कैबिनेट के विशेष सत्र में भाग लेंगे, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान करेंगे. सूत्रों के मुताबिक विशेष सत्र में मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) और बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के सांसदों को निचले सदन में अपने पक्ष में करने के मकसद से मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. निचले सदन में एमक्यूएम-पी के पास सात सांसद हैं, जबकि बीएपी के पास पांच सांसद हैं.

पीटीआई-भाषा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सेना प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए कहने संबंधी खबरों को खारिज कर दिया है. चौधरी ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और इमरान खान के बीच हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि दोनों के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई.

पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने जनरल बाजवा और इमरान खान के बीच हुई बैठक की पुष्टि करते हुए कहा, न तो सेना प्रमुख ने उनका इस्तीफा मांगा है और न ही वह इस्तीफा देंगे. हालांकि, चौधरी ने इस बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया.

वहीं, पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) ने आज संघीय कैबिनेट का विशेष सत्र बुलाया. इससे पहले एमक्यूएम-पी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान खान ने असेंबली में अब बहुमत खो दिया है और विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ जल्द ही देश के नए प्रधानमंत्री बन जाएंगे.

पढ़ें: पाक पीएम इमरान खान ने गंवाया बहुमत

सरकार द्वारा संचालित 'रेडियो पाकिस्तान' की रिपोर्ट के मुताबिक एक विशेष बुलावे पर सहयोगी दलों के प्रमुख भी कैबिनेट के विशेष सत्र में भाग लेंगे, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान करेंगे. सूत्रों के मुताबिक विशेष सत्र में मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) और बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के सांसदों को निचले सदन में अपने पक्ष में करने के मकसद से मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. निचले सदन में एमक्यूएम-पी के पास सात सांसद हैं, जबकि बीएपी के पास पांच सांसद हैं.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Mar 31, 2022, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.