ETV Bharat / international

अमेरिका: एंडी म्यूड्रिक दूसरी समलैंगिक न्यायाधीश बनीं - एक दिव्यांगता अधिकार अधिवक्ता को न्यायाधीश नियुक्त किया

अमेरिका के कैलिफॉर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने एक दिव्यांगता अधिकार अधिवक्ता को न्यायाधीश नियुक्त किया है (Andy Mudrick becomes second gay judge) और वह न्यायाधीश बनने वाली समलैंगिक समुदाय की दूसरी व्यक्ति होंगी.

America: Andy Mudrick becomes second gay judge
अमेरिका: एंडी म्यूड्रिक दूसरी समलैंगिक न्यायाधीश बनीं
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 11:34 AM IST

लॉस एंजिलिस: अमेरिका के कैलिफॉर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने एक दिव्यांगता अधिकार अधिवक्ता को न्यायाधीश नियुक्त किया है (Andy Mudrick becomes second gay judge) और वह न्यायाधीश बनने वाली समलैंगिक समुदाय की दूसरी व्यक्ति होंगी. पुनर्वास विभाग की मुख्य उप निदेशक एंडी म्यूड्रिक (58) सैक्रेमैंटो काउंटी सुपीरियर अदालत में अपनी सेवाएं देंगी.

इससे पहले साल 2010 में एलमेडा सुपीरियर कोर्ट की न्यायाधीश विक्टोरिया कोलाकोस्की पहली समलैंगिक न्यायाधीश बनी थीं.

लॉस एंजिलिस: अमेरिका के कैलिफॉर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने एक दिव्यांगता अधिकार अधिवक्ता को न्यायाधीश नियुक्त किया है (Andy Mudrick becomes second gay judge) और वह न्यायाधीश बनने वाली समलैंगिक समुदाय की दूसरी व्यक्ति होंगी. पुनर्वास विभाग की मुख्य उप निदेशक एंडी म्यूड्रिक (58) सैक्रेमैंटो काउंटी सुपीरियर अदालत में अपनी सेवाएं देंगी.

इससे पहले साल 2010 में एलमेडा सुपीरियर कोर्ट की न्यायाधीश विक्टोरिया कोलाकोस्की पहली समलैंगिक न्यायाधीश बनी थीं.

ये भी पढ़ें- बाइडेन ने रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया 'साइंस फिक्शन मूवी', जेलेंस्की ने फिर कहा-वार्ता करें पुतिन
(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.