मोगादिशु: शहर के हयात होटल पर अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने हमला किया. इस दौरान हमलावरों ने दो कार बम विस्फोट किया और गोलियां चलाईं. इस हमले में 8 नागरिकों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये हैं. घायलों को हयात होटल से अस्पताल ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
-
8 civilians killed in Mogadishu hotel attack: Security official
— ANI Digital (@ani_digital) August 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/MH69tUDMxP#Mogadishu #terrorist #Alshabab pic.twitter.com/tEBzQf80Tb
">8 civilians killed in Mogadishu hotel attack: Security official
— ANI Digital (@ani_digital) August 20, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/MH69tUDMxP#Mogadishu #terrorist #Alshabab pic.twitter.com/tEBzQf80Tb8 civilians killed in Mogadishu hotel attack: Security official
— ANI Digital (@ani_digital) August 20, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/MH69tUDMxP#Mogadishu #terrorist #Alshabab pic.twitter.com/tEBzQf80Tb
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हयात होटल पर हमले के बाद सुरक्षा बलों और जिहादी समूह के बंदूकधारियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि बंदूकधारी अभी भी इमारत के अंदर छिपे हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अल-शबाब लड़ाकों ने शुक्रवार को सोमाली की राजधानी मोगादिशु में एक होटल पर गोलियों की बौछार और विस्फोट कर में हमला किया. इस हमले हताहत होने की सूचना है.
ये भी पढ़ें- उत्तरी सीरिया के बाजार में विस्फोट, कम से कम नौ लोगों की मौत, दर्जनों घायल
बंदूकधारियों के जबरन होटल में घुसने से कुछ मिनट पहले एक बड़ा धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल अभी भी हमलावरों को काबू में करने में लगे हैं जो इमारत के अंदर छिपे हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पहले विस्फोट के कुछ मिनट बाद होटल के बाहर दूसरा विस्फोट हुआ, जिसमें बचाव दल के सदस्य और पहले विस्फोट के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों के सदस्य और नागरिक हताहत हुए. बताया जा रहा है कि क्षेत्र को अब घेर लिया गया है और सुरक्षा बलों और बंदूकधारियों के बीच गोलीबारी जारी है.