तेल अवीव : गाजा पट्टी में इजरायली हमलों के बीच पांच देशों ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, बोलीविया, कोमोरोस, और जिबूती ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत (आईसीसी) को एक रेफरल प्रस्तुत किया है. अपने रेफरल में इन देशों में फिलिस्तीन के क्षेत्र में संभावित अपराधों की जांच का आग्रह किया. सीएनएन ने आईसीसी अभियोजक करीम खान का हवाले से यह जानकारी दी.
सीएनएन को करीम खान ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के रोम कानून के अनुसार देशों को यह अधिकार है. वह अदालत के समक्ष इसका उल्लेख कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी देश अदालत के अधिकार क्षेत्र के भीतर एक या अधिक जांच के अनुरोध कर सकता है. खान ने एक बयान में कहा कि क्या एक या अधिक विशिष्ट व्यक्तियों को इस तरह के अपराधों के कमीशन के साथ आरोपित किया जाना चाहिए.
खान ने कहा कि यह जांच जारी है. उन्होंने कहा कि हमने सात अक्टूबर 2023 को हुए हमलों के बाद जांच के दायरे को बढ़ा दिया है. इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडम डैनियल हागारी ने कहा कि इजरायली सैनिक लगातार गाजा पट्टी में अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए हैं. आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि 7 अक्टूबर के बाद से संघर्ष में कम से कम 372 सैनिकों की मौत हो चुकी है.