कीव : यूक्रेन में एक क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि रूसी बलों ने देश के पूर्वोत्तर में नागरिकों को निकालने के काफिले पर गोलाबारी की, जिसमें 20 लोग मारे गए. खारकीव के अधिकारी ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि काफिला कुपिंस्की जिले में जा रहा था जिसे निशाना बनाया गया.
पिछले महीने यूक्रेन के एक सफल जवाबी हमले के बाद रूसी सेना खारकीव क्षेत्र के अधिकांश हिस्से से पीछे हट गई है, लेकिन इस क्षेत्र में गोलाबारी जारी रखी है. इस सप्ताह बमबारी काफी तेज हो गई, क्योंकि मास्को ने अपने पूर्ण या आंशिक नियंत्रण के तहत पूर्व और दक्षिण में चार यूक्रेनी क्षेत्रों को अपने कब्जे में ले लिया.
गौरतलब है कि 30 सितंबर को यूक्रेन के जापोरिज्जिया (Zaporizhzhia) शहर पर रूस के हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 28 घायल हो गए थे. जापोरिज्जिया के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सांद्र स्तारुख ने ऑनलाइन बयान जारी किया था. उन्होंने कहा कि रूस की सेना ने रूस के कब्जे वाले क्षेत्र की ओर मानवीय सहायता लेकर जा रहे एक काफिले पर हमला किया. गवर्नर ने सड़क पर पड़े जले हुए वाहनों और शवों की तस्वीरें पोस्ट की थी.
पढ़ें- रूस के हमले में 23 की मौत, 28 घायल: यूक्रेन के अधिकारी का बयान
(PTI)