काहिरा: सूडान के एक सहायता समूह ने कहा कि युद्धग्रस्त दारफुर क्षेत्र में रविवार को अरबों और गैर-अरबों के बीच कबायली संघर्ष में 168 लोगों की मौत हो गई. दारफुर में शरणार्थियों और विस्थापितों के लिए सामान्य समन्वय के प्रवक्ता एडम रीगल ने बताया कि पश्चिमी दारफुर प्रांत के क्रिनिक क्षेत्र में हुई इस हिंसा में 98 लोग घायल भी हुए हैं.
रीगल के मुताबिक, यह संघर्ष बृहस्पतिवार को क्रिनिक में एक अज्ञात हमलावर द्वारा दो लोगों की हत्या किए जाने के बाद शुरू हुआ था. गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में सूडान के पश्चिमी दारफुर क्षेत्र में अरबों और गैर-अरबों के बीच संघर्ष में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई. पश्चिमी दार्फुर प्रांत में विस्थापितों के लिए क्रिंडिंग शिविर में दो व्यक्तियों के बीच एक वित्तीय विवाद संघर्ष में तब्दील हो गया था. रीगल ने कहा कि जंजावीद के नाम से जाने जाने वाले अरब मिलिशिया ने हमला किया था. आगजनी की और लूटपाट की. उन्होंने कहा कि इसमें कम से कम 35 अन्य व्यक्ति घायल हो गए.
(पीटीआई-भाषा)