ETV Bharat / international

महिलाओं ने स्तनपान कराकर बैंक में किया विरोध - women

चेक गणराज्य में कुछ महिलाओं को सार्वजनिक तौर पर अपने शिशुओं को स्तनपान कराते हुए देखा गया. क्लिक कर जानें, क्या थी वजह.

महिलाओं के विरोध प्रदर्शन.
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 7:41 PM IST

प्राग: चेक गणराज्य स्थित एक बैंक में एक महिला को उसके बच्चे को सार्वजनिक तौर पर स्तनपान नहीं कराने के लिए कहा गया था. इसके विरोध में महिलाओं ने रेफिसेन बैंक की शाखा में अपने बच्चों को स्तनपान कराया.

विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं.
दरअसल रेफिसेन बैंक के एक ब्रांच के सुरक्षा गार्ड ने एक महिला को सार्वजनिक रुप से बच्चे को दूध पिलाने से मना किया था.
protest of womens etvbharat
विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं.
हालांकि बैंक ने इस आरोप को खारिज कर दिया. बैंक का कहना था कि उसके सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को खुलेआम स्तनपान नहीं करने की सलाह दी थी. उसने महिला को स्तनपान कराते वक्त कपड़े से शरीर के हिस्से को ढंकने की बात कही थी. गार्ड ने महिला को बैंक छोड़कर नहीं जाने को कहा था. महिला जिसने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर बोली कि वह बच्चे को दूध पिलाते वक्त शरीर को ढंक कर रखी हुई थी. बैंक ने बताया कि गार्ड एक निजी सुरक्षा फर्म के लिए काम करता है और उसने इस घटना के लिए उस मां से माफी भी मांगी.

पढ़ें:स्वदेशी क्रूज मिसाइल "निर्भय" का हुआ सफल परीक्षण


इन्ही सब बातों के विरोध में बैंक के अंदर करीब छह महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिनमें से चार ने स्तनपान कराया.

प्राग: चेक गणराज्य स्थित एक बैंक में एक महिला को उसके बच्चे को सार्वजनिक तौर पर स्तनपान नहीं कराने के लिए कहा गया था. इसके विरोध में महिलाओं ने रेफिसेन बैंक की शाखा में अपने बच्चों को स्तनपान कराया.

विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं.
दरअसल रेफिसेन बैंक के एक ब्रांच के सुरक्षा गार्ड ने एक महिला को सार्वजनिक रुप से बच्चे को दूध पिलाने से मना किया था.
protest of womens etvbharat
विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं.
हालांकि बैंक ने इस आरोप को खारिज कर दिया. बैंक का कहना था कि उसके सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को खुलेआम स्तनपान नहीं करने की सलाह दी थी. उसने महिला को स्तनपान कराते वक्त कपड़े से शरीर के हिस्से को ढंकने की बात कही थी. गार्ड ने महिला को बैंक छोड़कर नहीं जाने को कहा था. महिला जिसने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर बोली कि वह बच्चे को दूध पिलाते वक्त शरीर को ढंक कर रखी हुई थी. बैंक ने बताया कि गार्ड एक निजी सुरक्षा फर्म के लिए काम करता है और उसने इस घटना के लिए उस मां से माफी भी मांगी.

पढ़ें:स्वदेशी क्रूज मिसाइल "निर्भय" का हुआ सफल परीक्षण


इन्ही सब बातों के विरोध में बैंक के अंदर करीब छह महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिनमें से चार ने स्तनपान कराया.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:   
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Prague - 15 April, 2019
1. Protesting mothers enter bank branch lobby
2. Receptionists greet protestors
3. Mothers holding children
4. Mother breastfeeding baby
5. SOUNDBITE (Czech) Veronika Nemcova, protesting mother:
"I would like this society to be friendly to its most weak and vulnerable members, that's something that I would wish for my daughter once she has her own children."
6. Mother with child in bank
7. Wide of lobby of bank
8. SOUNDBITE (Czech) Petra Kopecka, Raiffeisen Bank Spokesperson:
"The situation was a little bit different, according to available information we know that he (the security guard) asked her to cover herself and not to leave the bank branch."
9. Raiffeisen Bank sign
10. Exterior of bank
STORYLINE:
A group of women staged a unique protest in Prague on Monday, breastfeeding their babies at a bank branch recently caught up in a controversy over women nursing in public.
The protest was in response to an incident at a Raiffeisen Bank Branch in late March when a security guard confronted a client breastfeeding her baby as she waited for service.
The bank says the guard told her to cover up. The client says the guard told her to leave the branch.
Raiffeisen, in a statement, said it, "respected this form (the demonstration) of expressing the opinion of breastfeeding mothers."
But it also said, thorough spokesperson Petra Kopecka, that "the situation was a little bit different, according to available information we know that he (the security guard) asked her to cover herself and not to leave the bank branch."
The mother, who wished to remain anonymous, says she was covered up at the time.
Six women demonstrated inside the bank, four of them by breastfeeding.  
Raiffesien says the guard works for a private security firm and that they apologized to the mother for the incident.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.