कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग ने विध्वंसक रूप धारण कर लिया है. मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स में एक हफ्ते के लिए आपातकाल घोषित कर दिया गया है और राज्य के सैकड़ों स्कूल, कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. आधिकारियों ने अधिकतर आबादी को चेतावनी दी थी कि अब यहां से हटने के लिए ज्यादा समय नहीं है.
न्यू साउथ वेल्स राज्य में सप्ताहभर के लिए आपतकाल घोषित कर दिया गया है. इससे ग्रामीण अग्निशमन सेवा को किसी भी संसाधनों का और अन्य सरकारी एजेंसियों को नियंत्रित करने का निर्देश मिला है.
भीषण आग से तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 150 घर जलकर राख हो गये हैं. आग के कारण राज्य के लगभग 600 स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.
दक्षिणी गोलार्द्ध के इस देश में गर्मी अपने चरम पर है. राज्य में यह मौसम शुष्क और शीतकाल के बाद आया है.
पढ़ें : ब्रिटेन ट्रक हादसा मामला : मृत 39 प्रवासियों के वियतनामी होने की आंशका
गर्मी के इस मौसम में राज्य में एक मिलियन हेक्टेयर (3,800 वर्ग मील) जंगल और कृषि भूमि पहले से ही जल चुकी है. जो पिछले मौसम की अपेक्षा तीन गुना है. पिछले साल 2,80,000 हेक्टेयर क्षेत्र आग से प्रभावित था.