ETV Bharat / international

ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर 100 फीट लंबी शार्क के हमले में एक शख्स की मौत - 100 फीट लंबी शार्क

ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर 100 फीट लंबी शार्क के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

White Shark kills surfer off Australia's east coast
100 फीट लंबी शार्क के हमले में एक शख्स की मौत
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 3:49 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 4:00 PM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी न्यू साउथ वेल्स राज्य के तट पर 100 फीट लंबी शार्क ने 60 वर्षीय सर्फर (लहरों पर तैरने वाला शख्स) पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दिया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों ने सर्फर की मदद करने और शार्क का मुकाबला करने की कोशिश की. घायल व्यक्ति को साउथ किंग्सक्लिफ में साल्ट बीच किनारे तक लाया गया.

शार्क के हमले में एक शख्स की मौत.

इस घटना के बाद आसपास के समुद्र तटों से तैराकों और सर्फर्स को हटा दिया गया और इन्हें 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.

सीमाओं पर कोरोना के कारण लगी पाबंदियां जून तक हो सकती हैं खत्म : यूरोपीय संघ

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया राज्य के तट पर एस्पेरेंस के समीप जनवरी में एक गोताखोर की इसी तरह मौत हो गई थी. अप्रैल में एक शार्क ने ग्रेट बैरियर रीफ पर 23 वर्षीय वन्यजीव कर्मी को अपना शिकार बनाया था.

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी न्यू साउथ वेल्स राज्य के तट पर 100 फीट लंबी शार्क ने 60 वर्षीय सर्फर (लहरों पर तैरने वाला शख्स) पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दिया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों ने सर्फर की मदद करने और शार्क का मुकाबला करने की कोशिश की. घायल व्यक्ति को साउथ किंग्सक्लिफ में साल्ट बीच किनारे तक लाया गया.

शार्क के हमले में एक शख्स की मौत.

इस घटना के बाद आसपास के समुद्र तटों से तैराकों और सर्फर्स को हटा दिया गया और इन्हें 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.

सीमाओं पर कोरोना के कारण लगी पाबंदियां जून तक हो सकती हैं खत्म : यूरोपीय संघ

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया राज्य के तट पर एस्पेरेंस के समीप जनवरी में एक गोताखोर की इसी तरह मौत हो गई थी. अप्रैल में एक शार्क ने ग्रेट बैरियर रीफ पर 23 वर्षीय वन्यजीव कर्मी को अपना शिकार बनाया था.

Last Updated : Jun 7, 2020, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.