सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी न्यू साउथ वेल्स राज्य के तट पर 100 फीट लंबी शार्क ने 60 वर्षीय सर्फर (लहरों पर तैरने वाला शख्स) पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दिया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों ने सर्फर की मदद करने और शार्क का मुकाबला करने की कोशिश की. घायल व्यक्ति को साउथ किंग्सक्लिफ में साल्ट बीच किनारे तक लाया गया.
इस घटना के बाद आसपास के समुद्र तटों से तैराकों और सर्फर्स को हटा दिया गया और इन्हें 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.
सीमाओं पर कोरोना के कारण लगी पाबंदियां जून तक हो सकती हैं खत्म : यूरोपीय संघ
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया राज्य के तट पर एस्पेरेंस के समीप जनवरी में एक गोताखोर की इसी तरह मौत हो गई थी. अप्रैल में एक शार्क ने ग्रेट बैरियर रीफ पर 23 वर्षीय वन्यजीव कर्मी को अपना शिकार बनाया था.