मॉस्को: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन 'किसी से नहीं डरता है.' उन्होंने यह बयान रूस द्वारा आक्रमण के करीब पहुंचने के संकेतों के बीच दिया है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने के साथ-साथ वहां पर अपने सैनिकों की तैनाती करने के आदेश दिए हैं. इस बीच, अमेरिका, मैक्सिको और पांच यूरोपीय देशों के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार रात को एक आपात बैठक बुलाई.
वहीं, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस (UN Secretary-General Antonio Guterres ) ने यूक्रेन के दोनेत्स्क और लुहांस्क क्षेत्रों की 'स्वतंत्रता' को मान्यता देने के रूस के फैसले पर सोमवार को गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि मॉस्को का फैसला यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता एवं संप्रभुत्ता का 'उल्लंघन' (a violation of Ukraine's territorial integrity) है तथा संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के सिद्धांतों के विरुद्ध है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 'दोनेत्स्क और लुहांस्क गणराज्यों' की 'स्वतंत्रता' को मान्यता देने के आदेश पर हस्ताक्षर किए.
(पीटीआई-भाषा)