मास्को: रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित प्रेमिका ने इस महीने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और जिमनास्ट एलीना कबायेवा और पुतिन लंबे वक्त से साथ थे.
रुस के एक समाचार पत्र मोस्कोवस्की कोम्सोमोलेट्स ने दावा किया है कि कबायेवा की वजह से ही कुलाकोव के अस्पताल के वीआईपी फ्लोर को खाली कराया गया था.
रुसी अखबार डेली मेल ने रुस के खुफिया विभाग से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा कि कबायेवा ने दो बच्चों को जन्म दिया है. उन्होंने आगे कहा कि इटली के एक डॉक्टर ने सी-सेक्शन डिलीवरी में मदद की है. कबायेवा खेल जगत से दूर होने के बाद मॉडल बन गई थीं. साथ ही वह 2014 तक सांसद भी रही.
पढ़ें: पुतिन से बातचीत कर खुश हुए ट्रंप, वेनेजुएला वार्ता को बताया सकारात्मक
कबायेवा को 'द सीक्रेट फर्स्ट लेडी कहा जाता है. वे राष्ट्रपति पुतिन से करीब 30 साल छोटी हैं. ‘वॉइस ऑफ अमेरिका के मुताबिक, अफवाह थी कि 2008 में भी कबायेवा ने निजी स्विस क्लीनिक में एक बेटी को जन्म दिया था. तब रुसी क्रेमलिन ने रिपोर्ट्स को खारिज किया था.
पुतिन निजी जीवन के बारे में सार्वजनिक तौर पर कभी खुलासा नहीं करते है. उन्होंने कई बार कबायेवा के साथ रिश्तों से इनकार किया है. 2013 में पुतिन ने पत्नी ल्यू़डमिला के साथ 30 का रिश्ता खत्म कर दीया था. ल्यू़डमिला से उनकी दो बेटियां हैं.