ETV Bharat / international

संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी ऑनलाइन कार्यक्रम में ग्रहण करेगी नोबेल शांति पुरस्कार - Alfred nobel

इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस वर्ष कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते यह कार्यक्रम ऑनलाइन होगा. अन्य नोबेल पुरस्कार पिछले दिनों यूरोप और अमेरिका में सामान्य कार्यक्रमों में प्रदान दिए.

nobel peace prize
nobel peace prize
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 9:11 PM IST

रोम : विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) को इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार नार्वे की राजधानी में होने वाले एक ऐसे कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा जो पिछले कई सालों से हो रहे भव्य पारंपरिक कार्यक्रम से हटकर होगा. ऐसा कोरोना वायरस महामारी के चलते हो रहा है.

ओस्लो में नार्वे नोबेल समिति के अध्यक्ष बेरिट रीस-एंडरसन वेबकास्ट से बयान देंगे जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रमुख रोम से अपना स्वीकृति संबोधन देंगे. विश्व खाद्य कार्यक्रम को भूख से लड़ने के उसके प्रयासों को लेकर यह पुरस्कार किया गया है.

इस साल छह श्रेणियों में 12 प्रतिष्ठान नोबेल पुरस्कार के लिए चुने गये. नोबेल शांति पुरस्कार को छोड़कर बाकी सभी नोबेल पुरस्कार पिछले दिनों यूरोप और अमेरिका में उन स्थानों पर सामान्य कार्यक्रमों में प्रदान दिए गए जहां विजेता रहते हैं.

इस पुरस्कार के तहत 11 लाख अमेरिकी डॉलर, प्रशस्त पत्र और स्वर्ण पदक प्रदान किए जाते हैं. कुछ मामलों में इन पुरस्कारों को आपस में साझा करना होता है. हर साल दस दिसंबर को पुस्कार संस्थापक अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि पर स्टॉक होम में भव्य पुरस्कार समारोह होता है. हालांकि नोबेल शांति पुरस्कार के लिए यह कार्यक्रम नार्वे की राजधानी ओस्लो में होता है.

नोबेल फाउंडेशन ने कहा, ' इस महामारी ने सभी सभी को इस मुश्किल रूकावटों में डाल दिया. हम सभी को इस मानवीय संकट के समाधान में सीमापार सहयोग की अहमियत के बारे में सोचने को विवश होना पड़ा. हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, विज्ञान की मदद से हम उनका समाधान तलाश सकते हैं.'

नार्वेवासियों ने पहले 1000 अतिथियों के पारंपरिक भव्य कार्यक्रम के बजाय 100 अतिथियों के साथ एक छोटे कार्यक्रम की योजना बनायी थी. लेकिन नवंबर में योजना बदल दी गयी जब विश्व खाद्य कार्यक्रम और नार्वे नोबेल समिति ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम नहीं होगा.

पढ़ें-2020 में इन लोगों को मिला नोबेल पुरस्कार, यहां देखें सूची

अब यह कार्यक्रम वेबकास्ट आयोजन होगा तथा इसमें स्वीडन के सम्राट कार्ल षोडश गुस्ताफ भी हिस्सा लेंगे.

रोम : विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) को इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार नार्वे की राजधानी में होने वाले एक ऐसे कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा जो पिछले कई सालों से हो रहे भव्य पारंपरिक कार्यक्रम से हटकर होगा. ऐसा कोरोना वायरस महामारी के चलते हो रहा है.

ओस्लो में नार्वे नोबेल समिति के अध्यक्ष बेरिट रीस-एंडरसन वेबकास्ट से बयान देंगे जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रमुख रोम से अपना स्वीकृति संबोधन देंगे. विश्व खाद्य कार्यक्रम को भूख से लड़ने के उसके प्रयासों को लेकर यह पुरस्कार किया गया है.

इस साल छह श्रेणियों में 12 प्रतिष्ठान नोबेल पुरस्कार के लिए चुने गये. नोबेल शांति पुरस्कार को छोड़कर बाकी सभी नोबेल पुरस्कार पिछले दिनों यूरोप और अमेरिका में उन स्थानों पर सामान्य कार्यक्रमों में प्रदान दिए गए जहां विजेता रहते हैं.

इस पुरस्कार के तहत 11 लाख अमेरिकी डॉलर, प्रशस्त पत्र और स्वर्ण पदक प्रदान किए जाते हैं. कुछ मामलों में इन पुरस्कारों को आपस में साझा करना होता है. हर साल दस दिसंबर को पुस्कार संस्थापक अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि पर स्टॉक होम में भव्य पुरस्कार समारोह होता है. हालांकि नोबेल शांति पुरस्कार के लिए यह कार्यक्रम नार्वे की राजधानी ओस्लो में होता है.

नोबेल फाउंडेशन ने कहा, ' इस महामारी ने सभी सभी को इस मुश्किल रूकावटों में डाल दिया. हम सभी को इस मानवीय संकट के समाधान में सीमापार सहयोग की अहमियत के बारे में सोचने को विवश होना पड़ा. हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, विज्ञान की मदद से हम उनका समाधान तलाश सकते हैं.'

नार्वेवासियों ने पहले 1000 अतिथियों के पारंपरिक भव्य कार्यक्रम के बजाय 100 अतिथियों के साथ एक छोटे कार्यक्रम की योजना बनायी थी. लेकिन नवंबर में योजना बदल दी गयी जब विश्व खाद्य कार्यक्रम और नार्वे नोबेल समिति ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम नहीं होगा.

पढ़ें-2020 में इन लोगों को मिला नोबेल पुरस्कार, यहां देखें सूची

अब यह कार्यक्रम वेबकास्ट आयोजन होगा तथा इसमें स्वीडन के सम्राट कार्ल षोडश गुस्ताफ भी हिस्सा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.