ETV Bharat / international

टीका गठबंधन 'गावी' ने वैक्सीन की आपूर्ति में देरी की दी चेतावनी - सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम 'गावी' ने कहा है कि टीके की घरेलू मांग बढ़ने के कारण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से नौ करोड़ खुराक की आपूर्ति मिलने में देरी हो सकती है. टीका गठबंधन 'गावी' ने इसके लिए सभी प्रभावित देशों को सूचित कर दिया है.

वैक्सीन की आपूर्ति
वैक्सीन की आपूर्ति
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 11:05 PM IST

जिनेवा : संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम ने एक भारतीय टीका निर्माता से नौ करोड़ खुराक की आपूर्ति मिलने में विलंब की घोषणा की है, जो निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों को महामारी से लड़ने के लिए महत्वाकांक्षी टीके की आपूर्ति की दिशा में बड़ा झटका है.

टीका गठबंधन 'गावी' ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी आने के कारण यह विलंब हो सकता है, जिससे वहां सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) पर घरेलू मांग बढ़ेगी. सीआईआई कोवैक्स कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण टीका निर्माता संस्थान है.

गावी ने कहा कि इस कदम से सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाए जा रहे ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की चार करोड़ खुराक प्रभावित होंगी, जो इस महीने कोवैक्स को आपूर्ति की जानी थी. साथ ही अगले महीने पांच करोड़ टीके मिलने की उम्मीद थी. गावी ने कहा कि इसने आपूर्ति हासिल करने वाले देशों को सूचित कर दिया है.

यह भी पढ़ें- एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले भी लगवा सकेंगे कोरोना टीका

गावी ने कहा कि 64 देशों को टीके की आपूर्ति के लिए संस्थान से संपर्क किया गया है और संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम ने संभावित विलंब को लेकर सभी प्रभावित देशों को सूचित कर दिया है.

जिनेवा : संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम ने एक भारतीय टीका निर्माता से नौ करोड़ खुराक की आपूर्ति मिलने में विलंब की घोषणा की है, जो निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों को महामारी से लड़ने के लिए महत्वाकांक्षी टीके की आपूर्ति की दिशा में बड़ा झटका है.

टीका गठबंधन 'गावी' ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी आने के कारण यह विलंब हो सकता है, जिससे वहां सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) पर घरेलू मांग बढ़ेगी. सीआईआई कोवैक्स कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण टीका निर्माता संस्थान है.

गावी ने कहा कि इस कदम से सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाए जा रहे ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की चार करोड़ खुराक प्रभावित होंगी, जो इस महीने कोवैक्स को आपूर्ति की जानी थी. साथ ही अगले महीने पांच करोड़ टीके मिलने की उम्मीद थी. गावी ने कहा कि इसने आपूर्ति हासिल करने वाले देशों को सूचित कर दिया है.

यह भी पढ़ें- एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले भी लगवा सकेंगे कोरोना टीका

गावी ने कहा कि 64 देशों को टीके की आपूर्ति के लिए संस्थान से संपर्क किया गया है और संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम ने संभावित विलंब को लेकर सभी प्रभावित देशों को सूचित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.