जिनेवा : मॉडर्ना एवं टीका प्रवर्तक गावी ने एक सौदे की घोषणा की जिसके तहत दवा कंपनी 2022 के आखिर तक निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों में जरूरतमंद लोगों तक कोरोना वायरस टीका पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम के वास्ते 500 करोड़ खुराक प्रदान करेगी.
सोमवार को घोषित किए गए इस अग्रिम खरीद समझौते से महज कुछ दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कई सप्ताह की देरी के बाद मॉडर्ना टीके को आपात मंजूरी देने की घोषणा की थी. इससे संयुक्त राष्ट्र समर्थित कोवैक्स कार्यक्रम को प्रारंभ करने का मार्ग प्रशस्त होगा.
पढ़ें - यूनिसेफ ने 3,000 ऑक्सीजन सांद्रक भारत भेजे
लेकिन इस साल की आखिरी तिमाही से पहले टीकों की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाएगी और सौदे के तहत खुराकों का बड़ा हिस्सा. 46.6 करोड़ खुराक के अगले साल तक मिलने की योजना है. बाकी 3.4 करोड़ खुराक इस साल मिल जाने की उम्मीद है. सौदे की वित्तीय शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है.
कई विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 संकट अब तेज है, खासकर भारत में मामले अप्रत्याशित रूप से तेजी से बढ़ रहे हैं. मॉडर्ना टीका (कोरोना वायरस की) नयी किस्म, एक, जो भारत में फैल रहा है, से निपटने में अब तक के सबसे प्रभावी टीकों में एक समझा जा रहा है .