वेटिकन: रूस और यूक्रेन के (russia-ukraine war) बीच 12 दिनों से चल रहे महायुद्ध को लेकर पूरी दुनिया में टेंशन है. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत करेंगे. युद्ध की बात करें तो आज 12वें दिन यूक्रेन के मध्य, उत्तरी और दक्षिण हिस्से में स्थित शहरों में रूसी बलों ने गोलाबारी तेज कर दी है. यूक्रेन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.इस गोलाबारी से वहां फंसे नागरिकों को निकालने का दूसरा प्रयास भी विफल हो गया.
यूक्रेन के मध्य, उत्तरी और दक्षिण हिस्से में स्थित शहरों में रूसी बलों ने गोलाबारी तेज कर दी है. यूक्रेन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस गोलाबारी से वहां फंसे नागरिकों को निकालने का दूसरा प्रयास भी विफल हो गया.
-
#PrayTogether #Ukraine #Peace pic.twitter.com/q65dhDSsBX
— Pope Francis (@Pontifex) March 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#PrayTogether #Ukraine #Peace pic.twitter.com/q65dhDSsBX
— Pope Francis (@Pontifex) March 6, 2022#PrayTogether #Ukraine #Peace pic.twitter.com/q65dhDSsBX
— Pope Francis (@Pontifex) March 6, 2022
वहीं, यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध पर पोप फ्रांसिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. दरअसल उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फिलहाल खून और आंसुओं की नदियां बह रही है. उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं है, बल्कि ये एक युद्ध है जो मौत, तबाही और गरीबी को लेकर आ रहा है.
यूक्रेनी अभिनेता पाशा ली की मौत
बता दें, कीव के बाहरी इलाके इरपिन में रूसी आक्रमणकारियों के साथ लड़ाई के दौरान फिल्म और डबिंग अभिनेता और एक प्रसिद्ध टीवी होस्ट पावलो ली (पाशा ली) मारा गया था. पावलो ने रूसी आक्रमण के पहले दिन यूक्रेन की रक्षा के लिए सेना में अपना नामांकन किया था.