ETV Bharat / international

ब्रिटेन का न्यायाधिकरण भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय के पत्राचार, डायरी पर फैसला करेगा - भारत-पाकिस्तान

भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन की कुछ डायरी और पत्रों को सार्वजनिक किए जाने के संबंध में यहां एक न्यायाधिकरण इस सप्ताह फैसला करेगा.

ब्रिटेन
ब्रिटेन
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 8:14 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 8:38 AM IST

लंदन : भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन की कुछ डायरी और पत्रों को सार्वजनिक किए जाने के संबंध में यहां एक न्यायाधिकरण इस सप्ताह फैसला करेगा.

न्यायाधीश सोफी बकले 1930 के दशक की डायरी और पत्राचार को सावर्जजनिक करने के संबंध में न्यायाधिकरण (सूचना अधिकार) की अध्यक्षता कर रहे हैं. इस पर शुक्रवार तक सुनवाई होनी है. ब्रिटिश-भारतीय इतिहास की यह एक महत्वपूर्ण अवधि है, जिसमें भारत के विभाजन की देखरेख माउंटबेटन द्वारा की जा रही थी और इसमें लॉर्ड लुइस तथा लेडी एडविना माउंटबेटन दोनों की व्यक्तिगत डायरी और पत्र भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - भारत में UN के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर बने शोम्बी शार्प

ब्रिटेन के कैबिनेट कार्यालय ने कहा है कि उन कागजात की ज्यादातर जानकारी पहले से ही सार्वजनिक है तथा भारत और पाकिस्तान के संदर्भ में किसी भी गोपनीय पहलू का खुलासा 'अन्य देशों के साथ ब्रिटेन के संबंधों को प्रभावित करेगा.'

इतिहासकार और 'द माउंटबेटंस: द लाइव्स एंड लव्स ऑफ डिकी एंड एडविना माउंटबेटन' के लेखक एंड्रयू लोनी चार साल से सभी दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का मुकदमा लड़ रहे हैं.

लंदन : भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन की कुछ डायरी और पत्रों को सार्वजनिक किए जाने के संबंध में यहां एक न्यायाधिकरण इस सप्ताह फैसला करेगा.

न्यायाधीश सोफी बकले 1930 के दशक की डायरी और पत्राचार को सावर्जजनिक करने के संबंध में न्यायाधिकरण (सूचना अधिकार) की अध्यक्षता कर रहे हैं. इस पर शुक्रवार तक सुनवाई होनी है. ब्रिटिश-भारतीय इतिहास की यह एक महत्वपूर्ण अवधि है, जिसमें भारत के विभाजन की देखरेख माउंटबेटन द्वारा की जा रही थी और इसमें लॉर्ड लुइस तथा लेडी एडविना माउंटबेटन दोनों की व्यक्तिगत डायरी और पत्र भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - भारत में UN के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर बने शोम्बी शार्प

ब्रिटेन के कैबिनेट कार्यालय ने कहा है कि उन कागजात की ज्यादातर जानकारी पहले से ही सार्वजनिक है तथा भारत और पाकिस्तान के संदर्भ में किसी भी गोपनीय पहलू का खुलासा 'अन्य देशों के साथ ब्रिटेन के संबंधों को प्रभावित करेगा.'

इतिहासकार और 'द माउंटबेटंस: द लाइव्स एंड लव्स ऑफ डिकी एंड एडविना माउंटबेटन' के लेखक एंड्रयू लोनी चार साल से सभी दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का मुकदमा लड़ रहे हैं.

Last Updated : Nov 17, 2021, 8:38 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

UK tribunal
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.