लंदन: यूरोपीय यूनियन (ईयू) से अलग होने के बाद ब्रिटेन फिर अपने पहचान की तरफ लौट रहा है. वह अगले महीने दशकों बाद फिर से नीले रंग का पासपोर्ट जारी करने जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक यह रंग ब्रेक्जिट द्वारा समर्थित बारगंडी रंग का स्थान लेगा.
रंग बदलने के साथ ही रंग बदलने के साथ-साथ नए पासपोर्ट के बैक कवर में इंग्लैंड, उत्तरी आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के प्रतीक शामिल होंगे.
गौरतलब है कि ब्लू पासपोर्ट पहली बार 1921 में इस्तेमाल किया गया था.
बता दें कि जब तक यूनाइटेड किंगडम को यूरोपीय संघ में शामिल नहीं हुआ था, तब तक पासपोर्ट का रंग नीला ही था. ईयू में शामिल होने के बाद राज्यों के असमंजस की स्थिति पैदा होने पर इसका रंग बदल दिया गया था.
बता दें कि पहला नया पासपोर्ट मार्च की शुरुआत से जारी किया जाएगा और 2020 के मध्य तक सरकार के अनुसार सभी नए पासपोर्ट नीले रंग में होंगे.
पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : एलजीबीटीआई उम्मीदवार के चुनाव लड़ने पर समुदाय में मतभेद
गृह सचिव प्रीति पटेल ने कहा कि प्रतिष्ठित नीले और सोने के डिजाइन के साथ, पासपोर्ट होगा एक बार फिर हमारी राष्ट्रीय पहचान के साथ जुड़ाव होगा.