ETV Bharat / international

ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई - वुहान शहर

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. संक्रमितों में ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नडीने डोरिस भी शामिल हैं. उन्होंने खुद इस वात की पुष्टि की. वह ब्रिटेन की पहली नेता हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. बता दें कि चीन के वुहान शहर से निकले इस वायरस ने चार हजार से ज्यादो लोगों की जान लेली है.

health minister tests positive
नडीने डोरिस (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 10:58 AM IST

लंदन : दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण इस कदर फैल चुका है कि आम लोग तो क्या मंत्री-संत्री भी इसके प्रकोप से बच नहीं पा रहे हैं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नडीने डोरिस के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

कंजर्वेटिव सांसद ने कहा, 'मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मैं कोरोना वायरस की जांच में पॉजीटिव पाई गई हूं और खुद को घर में अलग कर रखा है.'

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां से संक्रमण की चपेट में आई और उनके संपर्क में कौन-कौन लोग आए थे.

डोरिस ब्रिटेन की पहली नेता हैं जो कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं.

द टाइम्स की खबर के मुताबिक, वह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत सैकड़ों लोगों के संपर्क में रही थीं.

वह शुक्रवार को बीमार पड़ीं. ऐसा बताया जा रहा है कि वह बीमारी से उबर रही हैं.

मंत्री ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं एनएचएस कर्मियों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे परामर्श और सहयोग दिया.'

पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस से चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और एक लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. चीन में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा. उसके बाद इटली आता है, जहा मरने वालों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है.

पढ़ें-ईरान : कोरोना वायरस से बचने के लिए पी जहरीली शराब, 44 लोगों की मौत

लंदन : दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण इस कदर फैल चुका है कि आम लोग तो क्या मंत्री-संत्री भी इसके प्रकोप से बच नहीं पा रहे हैं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नडीने डोरिस के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

कंजर्वेटिव सांसद ने कहा, 'मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मैं कोरोना वायरस की जांच में पॉजीटिव पाई गई हूं और खुद को घर में अलग कर रखा है.'

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां से संक्रमण की चपेट में आई और उनके संपर्क में कौन-कौन लोग आए थे.

डोरिस ब्रिटेन की पहली नेता हैं जो कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं.

द टाइम्स की खबर के मुताबिक, वह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत सैकड़ों लोगों के संपर्क में रही थीं.

वह शुक्रवार को बीमार पड़ीं. ऐसा बताया जा रहा है कि वह बीमारी से उबर रही हैं.

मंत्री ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं एनएचएस कर्मियों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे परामर्श और सहयोग दिया.'

पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना वायरस से चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और एक लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. चीन में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा. उसके बाद इटली आता है, जहा मरने वालों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है.

पढ़ें-ईरान : कोरोना वायरस से बचने के लिए पी जहरीली शराब, 44 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.