लंदन: ब्रिटिश सांसदों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को उनकी योजना के मुताबिक देश को 31 जनवरी तक यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकलने पर मुहर लगा दी है. बिल के पक्ष में 358 में से 234 सांसदों ने समर्थन किया है.
प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा, हमारा देश ब्रेग्जिट के एक कदम और करीब आ गया है. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी 2020 को ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए मंच तैयार है.
पढे़ं : लंदन ब्रिज चाकूबाजी हमला : आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने के मामले में सजा काट चुका था हमलावर
गौरतलब है कि जॉनसन को 12 दिसंबर को चुनाव में जीत का भरोसा था. वह आम चुनाव क में 'ग्रिट ब्रेग्जिट डन' के संदेश के साथ मतदाताओं के पास पहुंचे थे. चुनाव में उन्हें इसके अनुरुप सफलता मिली थी. बता दें कि बिल पर मतदान से पहले चर्चा हुई .
इसके बाद बिल पर आगे की समीक्षा के लिए इसे निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस और उच्च सदन के पास भेजा जाएगा. इससे पहले इस हफ्ते के शुरुआत में बिल के संशोधित प्रारुप को सदन में रखा गया था. उधर, लेबर पार्टी के नेता जैरेमी कॉर्बिन ने कहा कि उन्होंने अपने सांसदों को बिल के खिलाफ वोट देने को कहा था. उन्होंने कहा कि यूरोपीय यूनियन छोड़ने का इससे बेहतर रास्ता हो सकता है.