लंदन: ब्रिटेन के लीवरपूल में एक महिला अस्पताल के बाहर हुए विस्फोट में रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बाद देश की आतंकवाद रोधी पुलिस ने सोमवार को जांच अपने हाथ में ले ली और आतंकवाद रोधी कानून के तहत 21 से 29 साल के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
यह विस्फोट एक टैक्सी में हुआ है जिसके एक यात्री की इसमें मौके पर ही मौत हो गई है. उसकी अब तक आधिकारिक तौर पर पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय मर्सीसाइड पुलिस ने कहा है कि टैक्सी के घायल चालक को अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है और उसकी चोटें जानलेवा नहीं हैं.
पुलिस ने एक बयान में कहा कि आतंकवाद रोधी पुलिस उत्तर पश्चिम विस्फोट के कारणों को देख रही है और मर्सीसाइड पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है. पुलिस के बयान के अनुसार, 'अबतक हम समझ पाए हैं कि घटना में शामिल कार एक टैक्सी है जिसे विस्फोट से कुछ देर पहले ही अस्पताल के बाहर रोका गया था.'
ये भी पढ़ें- ईरान में भूकंप के झटके महसूस किये गए
घटना ऐसे समय में हुई है जब ब्रिटेन ‘रिमेम्बरेंस संडे' (यादगार रविवार) को लेकर दो मिनट का मौन रख रहा था. दो विश्व युद्धों और बाद के संघर्षों में ब्रिटेन, राष्ट्रमंडल सेना, नागरिक कर्मचारियों और महिलाओं के योगदान को याद रखने के लिए हर साल नवंबर के दूसरे रविवार को ‘रिमेम्बरेंस संडे' मनाया जाता है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और गृह मंत्री प्रीति पटेल ने विस्फोट के मद्देनजर ट्विटर पर बयान जारी किए.
जॉनसन ने कहा, 'मेरी संवेदनाएं आज लीवरपूल में घटित नृंशस घटना से प्रभावित हुए लोगों के साथ हैं. मैं तत्काल प्रतिक्रिया देने और पेशेवर रवैये के लिए आपात सेवाओं और पुलिस का उसकी जांच के लिए आभार करता हूं.' पटेल ने कहा, 'हमारी पुलिस और आपात सेवाएं यह जानने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं कि क्या हुआ है और उन्हें यह करने के लिए समय दिया गया है.'
फरवरी में ब्रिटेन के आतंकी हमले के खतरे को 'गंभीर' से कम करके' मजबूत' श्रेणी में कर दिया गया था जिसका मतलब है कि हमला होने की 'गंभीर संभावना' नहीं है, बल्कि 'संभावना' है. ऑनलाइन उपलब्ध कार की फोटो में आग लगते हुए और फिर कार नष्ट होती दिख रही है. मर्सीसाइड दमकल एवं बचाव सेवा के मुख्य दमकल अधिकारी फिल गैरिगन ने कहा कि जब तक उनके कर्मी मौके पर पहुंचते तब तक आग पूरी तरह से लग चुकी थी और झुलसा चालक कार से निकलने में कामयाब रहा था.
ये भी पढ़ें- भारत सहित किसी भी देश के साथ संघर्ष नहीं चाहता अफगानिस्तान : मुत्ताकी
विस्फोट के फौरन बाद, सशस्त्र पुलिस ने उत्तर पश्चिम इंग्लैंड के लीवरपूल में सटक्लिफ स्ट्रीट के कई घरों पर छापा मारा जहां से तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. सटक्लिफ स्ट्रीट और बोलर स्ट्रीट के एक हिस्से की घेराबंदी की गई है और मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
मर्सीसाइड पुलिस की चीफ कांस्टेबल सेरेना केनेडी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस प्रकृति की घटनाएं बहुत असाधारण हैं और आने वाले दिनों में सड़कों पर पुलिस की अधिक मौजूदगी दिखेगी. लीवरपूल महिला अस्पताल ने कहा कि अस्पताल आने वाले लोगों की संख्या को अगले नोटिस सीमित किया गया है और मरीजों को अन्य अस्पतालों में भेजा गया है.
(पीटीआई-भाषा)