ETV Bharat / international

जर्मनी : यहूदी पूजास्थल के बाहर दो लोगों की गोली मारकर हत्या, देखें वीडियो - दो लोगों की गोली मारकर हत्या

जर्मनी के हाले शहर में एक बंदूकधारी ने यहूदी प्रार्थनास्थल के बाहर गोलीबारी की. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. युवक ने पूरी घटना को हेलमेट में कैमरा लगाकर रिकॉर्ड किया. इसके अलावा एक सीसीटीवी कैमरे में गोलीबारी की घटना कैद हो गई. देखें वीडियो

गोलीबारी करता युवक
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 8:36 PM IST

बर्लिन : जर्मनी में एक बंदूकधारी ने एक स्यनागोगी (यहूदी पूजास्थल) में घुसने का प्रयास करने के बाद दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. उस समय पूजा स्थल के अंदर दर्जनों लोग एकत्रित थे. खबर के अनुसार, गिरफ्तार होने से पहले संदिग्ध ने एक ऑनलाइन वीडियो गेम प्लेटफॉर्म पर हमले को लाइव स्ट्रीम भी किया.

हमला हाले शहर में बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे (स्थानीय समय अनुसार) हुआ.

स्थानीय यहूदी समुदाय के नेता मैक्स प्रिवोरोट्ज्की ने कहा कि स्यनागोगी पर हमले के प्रयास की घटना सर्विलांस कैमरे में कैद कर ली गई.

गोलीबारी करता युवक

उन्होंने कहा, 'हमें अपने स्यनागोगी में लगे कैमरा सिस्टम में देखा कि स्टील का हेलमेट पहने और भारी हथियारों और एक बंदूक से लैस अपराधी ने गोली मारकर दरवाजे खोलने की कोशिश की.'

उन्होंने कहा, 'ऐसा लग रहा था जैसे वह व्यक्ति विशेष बल से है. लेकिन हमारे दरवाजे बंद रहे.'

पढ़ें-इंडोनेशिया के सुरक्षा मंत्री पर जानलेवा हमला, आईएस चरमपंथियों पर शक

प्रिवोरोट्ज्की ने कहा कि उस समय अंदर 70 से 80 लोग थे. लाइव स्ट्रीम वीडियो में स्यनागोगी पहुंचने और उसके दरवाजे पर गोलीबारी करने से पहले हमलावर यहूदी-विरोधी वाक्य बोल रहा था. अंदर ना जा पाने पर हमलावर ने वहां दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, 27 वर्षीय जर्मन संदिग्ध अकेला था. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल बर्लिन में प्रमुख स्यनागोगी में मृतकों की शोक सभा शामिल हुईं.

बर्लिन : जर्मनी में एक बंदूकधारी ने एक स्यनागोगी (यहूदी पूजास्थल) में घुसने का प्रयास करने के बाद दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. उस समय पूजा स्थल के अंदर दर्जनों लोग एकत्रित थे. खबर के अनुसार, गिरफ्तार होने से पहले संदिग्ध ने एक ऑनलाइन वीडियो गेम प्लेटफॉर्म पर हमले को लाइव स्ट्रीम भी किया.

हमला हाले शहर में बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे (स्थानीय समय अनुसार) हुआ.

स्थानीय यहूदी समुदाय के नेता मैक्स प्रिवोरोट्ज्की ने कहा कि स्यनागोगी पर हमले के प्रयास की घटना सर्विलांस कैमरे में कैद कर ली गई.

गोलीबारी करता युवक

उन्होंने कहा, 'हमें अपने स्यनागोगी में लगे कैमरा सिस्टम में देखा कि स्टील का हेलमेट पहने और भारी हथियारों और एक बंदूक से लैस अपराधी ने गोली मारकर दरवाजे खोलने की कोशिश की.'

उन्होंने कहा, 'ऐसा लग रहा था जैसे वह व्यक्ति विशेष बल से है. लेकिन हमारे दरवाजे बंद रहे.'

पढ़ें-इंडोनेशिया के सुरक्षा मंत्री पर जानलेवा हमला, आईएस चरमपंथियों पर शक

प्रिवोरोट्ज्की ने कहा कि उस समय अंदर 70 से 80 लोग थे. लाइव स्ट्रीम वीडियो में स्यनागोगी पहुंचने और उसके दरवाजे पर गोलीबारी करने से पहले हमलावर यहूदी-विरोधी वाक्य बोल रहा था. अंदर ना जा पाने पर हमलावर ने वहां दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, 27 वर्षीय जर्मन संदिग्ध अकेला था. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल बर्लिन में प्रमुख स्यनागोगी में मृतकों की शोक सभा शामिल हुईं.

ZCZC
PRI GEN INT
.BERLIN FGN40
GERMANY-SHOOTING
At least two killed in shooting in Germany's Halle: Police
         Berlin, Oct 9 (AFP) At least two people were killed Wednesday in a shooting on a street in the German city of Halle, police said, adding that the perpetrators were on the run.
         "Early indications show that two people were killed in Halle. Several shots were fired. The suspected perpetrators fled in a car," said police on Twitter, urging residents in the area to stay indoors.
         The central train station has been closed while the area is under lockdown, rail company Deutsche Bahn said.
         According to Bild daily, the shooting took place in front of a synagogue in the Paulus district, and a hand grenade was also flung into a Jewish cemetery. Police could not be reached immediately for confirmation. (AFP)
SCY
SCY
10091740
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.