हेलसिंकी: फिनलैंड में वामपंथी सोशल डेमोक्रेट्स ने आम चुनाव में बेहद मामूली अंतर से जीत हासिल की है.
मतगणना पूरी होने के बाद एन्टी रिने (56) के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेट्स ने संसद में 40 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं कट्टरपंथी एमईपी जुस्सी हल्ला-अहो के नेतृत्व वाली घोर दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी को 39 सीटें मिली.
पढ़ें- ब्रेक्जिट सौदे पर यूरोपीय संघ के साथ 'कानूनी रूप से बाध्यकारी बदलावों' पर राजी: ब्रिटेन
पार्टी को अपने प्रवासी रोधी अभियान के दौरान काफी समर्थन मिला था लेकिन वह इसे जीत में तबदील नहीं कर पाई. गौरतलब है कि गत महीने देश के प्रधानमंत्री जुहा सिपिला ने देश की स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल प्रणाली में सुधार करने में हो रही परेशानियों का हवाला देकर अपना मंत्रिमंडल भंग कर दिया था.