ETV Bharat / international

ब्रसेल्स में पुलिस और पार्टी कर रहे लोगों के बीच झड़प में कई लोग घायल - बेल्जियम

बेल्जियम में कोविड संक्रमण रोकने के लिए लागू पाबंदियों के बीच पार्टी करने आए हुए लोगों औऱ पुलिस में झड़प हो गई. इस मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है

clash between police and partying people
clash between police and partying people
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 1:11 PM IST

ब्रसेल्स : कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू पाबंदियों के बावजूद बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के एक पार्क में कार्यक्रम के लिए जमा हुए लोगों और पुलिस के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए.

ब्रसेल्स पुलिस की प्रवक्ता लीसा वान दे कीरे ने बताया कि मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि जश्न मनाने आये आठ लोग भी घायल हुए हैं. इनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना बृहस्पतिवार को उस वक्त हुई जब पुलिस ने भीड़ को जाने का आदेश दिया, लेकिन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और उन पर बोतलें तथा अन्य वस्तुएं फेंकने लगे. इसके बाद पुलिस ने भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं और आंसू गैस के गोले छोड़े.

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों को क्षति पहुंचायी. प्रदर्शनकारियों के हमले में पुलिस के सात घोड़े भी घायल हो गये. हालांकि शाम तक स्थिति सामान्य हो गयी. बेल्जियम में संक्रमण के कारण रात्रिकालीन कर्फ्यू है और गैरजरूरी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर प्रतिबंध है.

ब्रसेल्स : कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू पाबंदियों के बावजूद बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के एक पार्क में कार्यक्रम के लिए जमा हुए लोगों और पुलिस के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए.

ब्रसेल्स पुलिस की प्रवक्ता लीसा वान दे कीरे ने बताया कि मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि जश्न मनाने आये आठ लोग भी घायल हुए हैं. इनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना बृहस्पतिवार को उस वक्त हुई जब पुलिस ने भीड़ को जाने का आदेश दिया, लेकिन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और उन पर बोतलें तथा अन्य वस्तुएं फेंकने लगे. इसके बाद पुलिस ने भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं और आंसू गैस के गोले छोड़े.

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों को क्षति पहुंचायी. प्रदर्शनकारियों के हमले में पुलिस के सात घोड़े भी घायल हो गये. हालांकि शाम तक स्थिति सामान्य हो गयी. बेल्जियम में संक्रमण के कारण रात्रिकालीन कर्फ्यू है और गैरजरूरी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर प्रतिबंध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.